भाजपा और शिवसेना में क्या खिचड़ी पक रही है, होटल में चुपचाप मिले फडणवीस और संजय राउत

मुंबई। भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना बीच जारी जुबानी जंग के बीच शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच गुपचुप मुलाकात की खबर आ रही है। दोनों नेताओं की आज मुंबई के एक फाइव स्टार होटल में मुलाकात हुई है। इसको लेकर चर्चाओं और अटकलों का दौर चल पड़ा है। यह भी सवाल उठ रहा है कि क्या शिवसेना एक बार फिर पाला बदलेगी?

What is cooking between BJP and Shiv Sena, Fadnavis and Sanjay Raut meet quietly in hotel

Mumbai. There is news of a secret meeting between former Chief Minister Devendra Fadnavis and Shiv Sena leader Sanjay Raut on Saturday amid the ongoing verbal war between the Bharatiya Janata Party and Shiv Sena. The two leaders met today at a five-star hotel in Mumbai. There has been a period of discussion and speculation about this. It is also a question that will the Shiv Sena change the ground again?

दोनों नेताओँ में यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब महाराष्ट्र सरकार कई मोर्चों पर घिरी हुई है।

इस बीच बीजेपी नेता प्रवीण दारेकर ने कहा है कि राउत ने फडणवीस से मुलाकात कर बिहार चुनाव को लेकर उनका इंटरव्यू किया है।

संजय राउत सामना के संपादक हैं। उन्होंने कहा कि मुलाकात का कोई राजनीतिक अर्थ न निकाला जाए।

महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने भी दोनों नेताओं में मुलाकात की पुष्टि करते हुए कहा है कि अटकलें लगाने की आवश्यकता नहीं है।

हालांकि, अभी दोनों नेताओं की ओर से इस मुलाकात को लेकर कुछ भी सार्वजनिक तौर पर नहीं कहा गया है।

बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं में करीब ढाई घंटे तक बातचीत हुई।

लंबे समय तक बीजेपी की सहयोगी रही शिवसेना ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद गठबंधन तोड़ लिया था और एनसीपी-कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई।

सत्ता में आने के बाद से ही उद्धव ठाकरे कई चुनौतियों से घिरे रहे हैं।

एक तरफ महाराष्ट्र भारत में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य है, तो दूसरी तरफ सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में भी काफी किरकरी हो चुकी है।

Related posts