देखें वीडियोः ग्रेटर फरीदाबाद में फूटा झरना, नगर निगम विकसित करेगा पर्यटन केंद्र, बड़खल झील की होगी भरपाई

फरीदाबाद। यहां ग्रेटर फरीदाबाद में एक नया झरना फूटा है। लोग कह रहे हैं कि बड़खल झील सूखने के बाद उम्मीद है कि नगर निगम यहां पर्यटन केंद्र विकसित करेगा।

Watch video: Waterfall in Greater Faridabad, Municipal Corporation will develop tourism center, Badkhal lake will be replenished

Faridabad. There is a new waterfall here in Greater Faridabad. After the Badkhal Lake dries up, it is expected that the Municipal Corporation will develop a tourism center here.

दरअसल ग्रेटर फरीदाबाद के लोगों में गु्रप के माध्यम से एक वीडियो वायरल हो रहा है।

वीडियो में एसआरएस रॉयल हिल्स सोसायटी के सामने एक मैदान है।

मैदान में सीवर का मैन होल है। इसमें से गंदा पानी उफन रहा है।

गु्रपों में लोग इसे झरने की संज्ञा दे रहे हैं।

आरटीआई कार्यकर्ता विष्णु गोयल ने कहा कि इस झरने में नगर निगम को पर्यटन केंद्र विकसित करना चाहिए। ताकि बड़खल झील की भरपाई हो सके।

पर्यावरण कार्यकर्ता रेनू खट्टर ने कहा कि यह नगर निगम की लापरवाही का अद्भुत नमूना है।

ग्रेटर फरीदाबाद आरडब्ल्यूए के प्रमोद मिनोचा ने कहा कि नहर पार की सोसायटियों को नगर निगम ने राम भरोसे छोड दिया है। यहां करोड़ों रुपए की ईडीसी लेकर भी विकास कार्य नहीं हो रहे हैं।

आरटीआई कार्यकर्ता अजय बहल ने कहा कि यहां खाली मैदानों में सीवर का पानी डाला जा रहा है। यहां तक की सीवर के टैंकर वाले भी यहां सीवर की गंद डाल जाते हैं। इस कारण इलाके में दुर्गंध का वातावरण रहता है।

 

Related posts

One Thought to “देखें वीडियोः ग्रेटर फरीदाबाद में फूटा झरना, नगर निगम विकसित करेगा पर्यटन केंद्र, बड़खल झील की होगी भरपाई”

  1. Gaurav Mangla

    Very shameful and government in faridabad is in sleeping mode.Never seen such a polluted city in life.

Comments are closed.