देखें वीडियोः हरियाणा में रावण के पुतले को हुआ कोरोना, गया अस्पताल

सोनीपत। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रावण का एक पुतला एक एंबुलैंस में जाता हुआ दिख रहा है। लोग तरह-तरह के कैप्सन के साथ इसे रीट्वीट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि रावण को कोरोना हो गया है। इसलिए वह एंबुलैंस में अस्पताल जा रहा है।

Watch video: Corona infecton to effigy of Ravana in Haryana, go to Hospital

Sonipat A video is going viral on social media, in which an effigy of Ravana is seen going into an ambulance. People are retweeting it with a variety of capsons. A user has written that Ravana has become corona. So he is going to the hospital in ambulance. This video has also been posted by Mahashahu Sushant Nanda IFS to post a funny wild video.

यह वीडियो मजेदार वन्य वीडियो पोस्ट करने के लिए महशहू सुशांत नंदा आईएफएस ने भी पोस्ट किया है।

वीडिया में दिख रहा है कि रात के समय एक चौड़ी सुनसान सड़क पर एंबुलैंस दौड़ रही है।

उस एंबुलैंस पर रावण का एक पुतला लदा हुआ है।

यह एंबुलैंस खरखौदा के सेठी अस्पताल की है।

किसी कार सवार ने यह अनोखा नजारा देखा, तो उसने इस पूरी यात्रा का वीडिया बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।

वीडियो की वास्तविकता जानने पर पता चला कि सेठी अस्पताल की ओर से हर वर्ष दशहरा उत्सव आयोजित किया जाता है।

गत वर्ष अस्पताल प्रशासन ने यह पुतला बहादुरगढ़ में बनवाया था।

जब अस्पताल कर्मियों को पुतला लाने के लिए कोई वाहन नहीं मिला, तो उन्होंने पुतले को अपनी एंबुलैंस की छत पर ही कस लिया और चल पड़े खरखौदा की ओर।

हालांकि तब तक विश्व में कहीं भी कोरोना नहीं हुआ था।

इस वर्ष यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इसे कोरोना से जोड़कर हास्य-विनोद कर रहे हैं।

देखें वीडियोः

 

 

Related posts