विकास दुबे इफेक्टः सीपी फरीदाबाद ने अंतर्राज्यीय हिस्ट्रीशीटरों के लिए दिए ये आदेश

 

फरीदाबाद। पुलिस आयुक्त ओपी सिंह की कमान संभालने के बाद एक बड़ा आपराधिक घटनाक्रम यह हुआ कि कानपुर वाला दुर्दांत हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे फरीदाबाद में कई दिन रहकर साफ बच निकला। हालांकि उसके कुछ साथियों को पुलिस ने पकड़ लिया था। इसके बाद अब सीपी ने आदेश दिए हैं कि अंतर्राज्यीय हिस्ट्रीशीटरों और अपराधियों पर विशेष नजर रखी जाए।

Vikas Dubey effect: CP Faridabad give this order for inter-state history sheeters

यूं तो फरीदाबाद में आपराधिक घटनाएं पिछले एक दशक में बढ़ी हैं।

तथापि इस औद्योगिक नगर और जनपद में देश और अन्य प्रांतों के आलोक में शांतिपूर्ण माहौल है।

अपराधी यहां की शांति व्यवस्था का लाभ उठाते हैं।

यहां कई आतंकवादियों और दुर्दांत अपराधियों ने पनाह ली है।

कुछ पकड़े गए, तो कुछ को यह नगर सुरक्षित शरणस्थली सिद्ध हुआ।

हाल ही में विकास दुबे प्रकरण ने फरीदाबाद पुलिस को झकझोर दिया है।

डीसीपी करें मॉनीटरिंग

इसी का परिणाम है कि सीपी ओपी सिंह ने पुलिस अधिकारियों को नए निर्देश जारी किए हैं।

ओपी सिंह ने बुधवार को सभी डीसीपी, एसीपी, थाना प्रभारी, क्राइम ब्रांच यूनिट के साथ क्राइम मीटिंग का आयोजन किया।

उन्होंने बताया कि फरीदाबाद पुलिस और क्राइम ब्रांच ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 173 पीओ, 95 बेल जंपर, 17 कैश स्नैचिंग, 3 कार जैकिग को गिरफ्तार किया है।

अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 50-50 हजार के दो मोस्ट वांटेड को भी गिरफ्तार किया है।

पुलिस आयुक्त ने सभी डीसीपी को निर्देश दिए हैं कि हीनियस क्राइम के संबंध में रोजाना वह खुद मॉनिटरिंग करें।

अपराधियों में हो खाकी का खौफ

क्राइम मीटिंग के दौरान पुलिस आयुक्त ने थाना प्रभारी और क्राइम ब्रांच को क्राइम कंट्रोल से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं।

उन्होंने बताया कि आसपास के राज्यों से कुछ बदमाश क्राइम करके फरीदाबाद एवं लगते हुए आस-पास के जिलों में पनाह लेने की कोशिश करते हैं। ऐसे अपराधियों पर पुलिस की पैनी नजर होनी चाहिए और इनको पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए।

ओपी सिंह ने कहा कि खाकी और कानून का खौफ बदमाशों में होना चाहिए, अपराधी जब भी अपराध करने की कोशिश करे, तो उसे पुलिस और कानून याद आना चाहिए।

धरपकड़ शुरू

पुलिस आयुक्त ने अपराधियों के खिलाफ फरीदाबाद पुलिस के द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच और फरीदाबाद पुलिस ने 173 पी,ओ, 95 बेल जंपर, को गिरफ्तार किया है।

इसके अलावा 17 कैश स्नैचिंग, 3 कार जैकिग की वारदात को भी सुलझाने कामयाबी हासिल की है।

फरीदाबाद पुलिस ने मोस्ट वांटेड के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 50-50 हजार के दो इनामी बदमाशों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि अपराधियों की धरपकड़ लगातार जारी है। फरीदाबाद पुलिस का यह उद्देश्य है कि फरीदाबाद को अपराध मुक्त शहर बनाया जाए।

 

Related posts