रेवाड़ी के विजय यादव त्रिपुरा के डीजीपी नियुक्त

रेवाड़ी। जिले के गांव श्यामनगर निवासी कैप्टन श्रीचंद के परिवार में 1961 में जन्मे विजय सिंह यादव को त्रिपुरा राज्य का पुलिस महानिदेशक बनाएं जाने पर गांव में खुशी का माहौल है। त्रिपुरा कैडर के आईपीएस वीएस यादव की प्रारंभिक शिक्षा गांव के सरकारी स्कूल में हुई। इसके बाद वह अपने पिता के साथ पंजाब के पठानकोट चले गए, वहीं से उन्होंने बीएससी एवं कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से एमएससी में गोल्ड मेडल प्राप्त किया।

Vijay Yadav of Rewari appointed DGP of Tripura

Rewari. There is a happy atmosphere in the village of Vijay Singh Yadav, born in 1961 in the family of Captain Srichand, a resident of village Shyamnagar in the district, as the Director General of Police of Tripura State. IPS VS Yadav of Tripura cadre got his early education in a government school in the village. He then moved to Pathankot in Punjab with his father, from where he received a gold medal in BSc and MSc from Kurukshetra University.

आईपीएस की परीक्षा में पहली बार लोवर कैडर मिलने पर उन्होंने ड्यूटी ज्वाइन नहीं की। वर्ष 1987 में दूसरे प्रयास में आईपीएस की परीक्षा पास की।

उनके भाई राजेंद्र यादव ने बताया कि बचपन से ही वीएस यादव का सपना पुलिस अधिकारी बनने का था।

चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर के हैं विजय

चार भाई-बहनों में वीएस यादव दूसरे स्थान पर है। उनका बड़ा भाई राजेंद्र गांव में ही खेतीबाड़ी का कार्य करता है। इसके अलावा उनकी दो बहनें है।

वीएस यादव के दो बच्चे हैं। उनके पिता सेना से कैप्टन के पद से सेवानिवृत्त हैं।

बता दें कि आईपीएस वीएस यादव अभी तक त्रिपुरा में ओबीसी वेलफेयर विभाग में प्रमुख सचिव का पदभार संभाल रहे थे।

त्रिपुरा सरकार ने मंगलवार को एक अधिसूचना जारी कर उन्हें राज्य का नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया है।

इससे पहले जिला के गांव गढ़ी बोलनी निवासी भूपेंद्र यादव भी राजस्थान पुलिस के डीजीपी रह चुके हैं। अब वह राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Related posts