पूर्व राष्ट्रपति की पत्नी विमला शर्मा के अंतिम दर्शन पर हंगामा, अशोक तंवर से मारपीट

नई दिल्ली। हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर की पत्नी अवंतिका माकन शर्मा ने आरोप लगाया है कि जब वे अपनी नानी और पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा की पत्नी विमला शर्मा के अंतिम दर्शन के लिए गईं, तो उनके पति के साथ मारपीट की गई। सूत्र बताते हैं कि शर्मा परिवार को अवंतिका तंवर का वहां आना गवारा नहीं हुआ और कुछ लोगों ने अशोक तंवर से मारपीट की।

Uproar over the last darshan of the former president’s wife Vimala Sharma, beat up Ashok Tanwar

पूर्व राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा की पत्नी विमला शर्मा के अंतिम दर्शन के दौरान शनिवार रात सफदरजंग रोड स्थित उनके आवास पर हंगामा हो गया।

अपने पति सिरसा से पूर्व सांसद डॉ. अशोक तंवर के साथ नानी विमला शर्मा को श्रद्धांजलि देने पहुंची अवंतिका माकन तंवर ने अपने ननिहाल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

इस मामले में अवंतिका ने तुगलक रोड थाना पुलिस को शिकायत भी दी है।

इस मामले में दोनों पक्षों को बुलाकर उनसे बात करेगी। राजनीतिक जानकार ऐसा मान रहे हैं कि यह प्रकरण पारिवारिक विवाद और डॉ. शंकर दयाल शर्मा की विरासत हासिल करने से संबंधित है।

पुलिस को दी गई शिकायत में अवंतिका का आरोप है कि उनके मामा आशुतोष दयाल शर्मा, मामी रति शर्मा व उनकी बेटी तान्या शर्मा ने पहले से उनके पूर्व पति सुचित शर्मा को वहां बुलाया हुआ था।

अवंतिका का कहना है कि जब उनके पति अशोक तंवर ने सुचित शर्मा से बात करने की कोशिश की, तो सुचित सीधे हाथापाई पर उतर आए।
सुचित ने उनके पति को एक कमरे में बंद कर दिया और जातिसूचक गालियां भी दीं।

हालांकि, इस बीच उनकी बेटी ने दूसरी तरफ से दरवाजा खोलकर अपने पिता को बाहर निकाल लिया।

अवंतिका ने कहा कि उन लोगों ने उन्हें और उनके परिवार को अंतिम दर्शन भी नहीं करने दिए और जान से मारने की धमकी दी।

 

 

Related posts