फरीदाबाद में शराब के अवैध ठेके का भंडाफोड़, शराब लॉबी के होश उड़े

फरीदाबाद। हरियाणा में शराब से दर्जनों मौतें हुईं हैं। फरीदाबाद जिले में भी जहरीली शराब पीने से तीन मौतें हो चुकी हैं। अब पुलिस हरकत में आ गई है। फरीदाबाद पुलिस ने शराब के अवैध ठेके का भंडाफोड़ किया है और भारी मात्रा में शराब बरामद की है। इससे शराब लॉबी के होश उड़ गए हैं।

Unlawful liquor shop busted in Faridabad, alcohol lobby’s senses flew

Faridabad. Alcohol has caused dozens of deaths in Haryana. Three deaths have also occurred in Faridabad district due to drinking poisonous liquor. Now the police has come into action. Faridabad Police has busted illegal liquor contracts and seized huge amounts of liquor. This has blown the senses of the liquor lobby.

शराब के अवैध कारोबार का खेल इस जिले में बड़े पैमाने पर चलता है।

कई आपराधिक किस्म के लोग इस पेशे से जुड़े हुए हैं।

अपराधियों के अलावा सफेदपोश भी इकॉनोमिक क्राइम कर रहे हैं।

इस शहर में एक लाईसेंस पर कई जगह ठेके खोलने की शिकायतें भी आती रही हैं।

अब पुलिस ने सीकरी में छापा मारकर एक ऐसे ठेके का भंडाफोड़ किया है, जो अवैध रूप से चल रहा था।

सूत्रों के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव सीकरी के पास एक अवैध शराब का ठेका चलाया जा रहा है।

सूचना पाकर आबकारी विभाग, सीएम लाइंग और पुलिस ने संयुक्त टीम बनाकर ठेके पर छापेमारी की।

इस दौरान मौके पर मौजूद सेल्समैन से लाइसेंस की कॉपी मांगी गई, जो उसके पास नहीं थी।

टीम ने ठेके पर रखी अवैध शराब को अपने कब्जे में ले लिया है।

सेल्समैन अमित कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस अब ये जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर बिना लाइसेंस के इस अवैध शराब के ठेके को आखिर कौन चला रहा था?

 

Related posts