यह किसान आंदोलन नहीं कांग्रेसियों का आंदोलन है : मूलचंद शर्मा

फरीदाबाद। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे जनसेवा सप्ताह  के दौरान आज रविवार को स्थानीय सेक्टर 19 में जिला भाजपा इकाई द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

This is not the farmers’ movement, but the movement of the Congress: Moolchand Sharma

Faridabad. A huge blood donation camp was organized by the district BJP unit in the local Sector 19 on Sunday, during the public service week to celebrate the birthday of Prime Minister of India, Narendra Modi. Minister Moolchand Sharma said that this ordinance is farmer friendly. Today, the farmer movement is not agitating, but the Congress is stunned by the Prime Minister Narendra Modi’s decision of the nation’s interest, and takes off on the demonstrations.

कार्यक्रम में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत देश को नरेंद्र मोदी जैसे ऊर्जावान प्रधानमंत्री मिले हैं, जिनके नेतृत्व में देश का नाम पूरी दुनिया में सम्मान से लिया जा रहा है और वो दिन दूर नही जब भारत देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विश्व गुरू कहलायेगा।

किसान अध्यादेश पर बोलते हुए मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि यह अध्यादेश किसान हितेषी है। आज किसान आंदोलन नहीं कर रहा है, बल्कि कांग्रेस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए जा रहे देशहित के निर्णय से बौखला कर प्रदर्शनों पर उतारू है।

मंत्री ने कहा कि यह सप्ताह जनसेवा का है। देश भर में जन सेवा के कार्य भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किये जा रहे हैं, जिसमें जनता बढ़-चढ़ कर भाग ले रही है। जन सेवा सप्ताह में रक्तदान के अलावा पेड़-पौधे लगाकर व साफ-सफाई अभियान चलाकर व कपडे़ व जूट के बैग बांटकर कर मना रहे हैं।

रक्तदान करने वालों को भी मंत्री पण्डित मूलचंद शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता, तिगांव के विधायक राजेश नागर, भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, फरीदाबाद की मेयर सुमन बाला, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव अजय गौड़, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष मूलचन्द मित्तल, अनिल प्रताप सिंह, वजीर सिंह डागर, विमल खंडेलवाल, किरण सौरोत, जिला रेडक्रॉस के सचिव विकास कुमार सहित भाजपा के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इसके उपरांत मंत्री पण्डित मूलचंद शर्मा ने सेक्टर 8 के अपना पार्क में आरडब्लूए द्वारा आयोजित लाइब्रेरी के उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी से सेक्टर वासियों को लाभ मिलेगा। मंत्री ने कहा कि आज लगभग सभी पार्क स्वच्छ और सुंदर बनाए गए हैं। सभी पार्कों में ओपन जिम की व्यवस्था हरियाणा सरकार द्वारा करके पार्कों का नवीनीकरण किया जा रहा है। पार्कों में ओपन जिम लगने से लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि उसी तरीके से लाइब्रेरी का लाभ भी आम व्यक्ति उठा पाएगा। लाइब्रेरी में बैठ कर सामाजिक और धार्मिक किताबें पढ़ने से जहां बुजुर्ग लोग अपना समय व्यतीत कर सकेंगे। वहीं युवाओं को अलग से बैठ कर पढ़ाई के लिए भी स्थान मिल जाएगा।

मंत्री शर्मा ने इंडियन ऑयल द्वारा लाइब्रेरी बनाये जाने के लिए कार्यक्रम में मौजूद इंडियन अॉयल के निदेशक डॉ. एसएसवी रामाकुमार व अन्य अधिकारियों का आभार जताया।

मंत्री ने कहा कि आज इंडियन ऑयल देश की तरक्की में काफी योगदान दे रही है।

इस अवसर पर विधायक फरीदाबाद नरेंद्र गुप्ता ने भी मंत्री मूलचंद शर्मा का अपनी विधानसभा में आने पर स्वागत किया।

विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में सरकार द्वारा जमकर विकास कार्य करवाए  रहे है। इस दौरान इंडियन ऑयल के निदेशक डॉ. एसएसवी रामाकुमार, संघ संचालक गंगा प्रशासन मिश्र, सेक्टर 8 आरडब्ल्यूए के प्रधान वीरेंद्र शर्मा, गयालला गुप्ता, तिलकराज, पवन सौरोत, वीएस राना, एनके गर्ग मौजूद रहे।

 

Related posts