छठ पूजा के लिए आज ये स्पेशल ट्रेनें जाएंगी पूर्वांचल की ओर

नई दिल्ली। दीपावली खत्म होने के साथ ही अब छठ पर्व को लेकर रेलवे स्टेशनों पर भीड़ उमड़ने लगी है। भीड़ को देखते हुए रेलवे का पूरा महकमा प्रबंधन में जुटा हुआ है। साथ ही काफी संख्या में स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं। मंगलवार को कई ट्रेनें रवाना कर लोगों की राह आसान की जाएगी। हालांकि अनारक्षित ट्रेनें नहीं चलने की वजह से दिल्ली से पूर्वांचल जाने वालों को परेशानी भी हो रही है, क्योंकि न तो ट्रेन चल रही हैं और न ही काउंटर पर अनारक्षित कोच के टिकट मिल रहे हैं।

These special trains will go towards Purvanchal for Chhath Puja today

New Delhi. With the end of Deepawali, the crowd at railway stations is increasing with respect to Chhath festival. In view of the congestion, the entire establishment of the railway is under management. In addition, a large number of special trains are also being run. On Tuesday, many trains will be cleared by the way of people. However, due to lack of unreserved trains, people going to Purvanchal from Delhi are also having trouble, because neither trains are running nor unreserved coaches are getting tickets at the counter.

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की। बैठक में त्योहार को लेकर उमड़ने वाली भीड़ के प्रबंधन को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए। अधिक भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेनें के साथ ही क्लोन ट्रेन चलाने को कहा गया। छठ पर्व को ध्यान में रख रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है।

ये हैं स्पेशल ट्रेनेंः

मंगलवार को आनंद विहार से भागलपुर, पटना, पुरानी दिल्ली से सहरसा और नई दिल्ली से जयनगर के लिए चलेगी। ट्रेन संख्या 04018 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर के लिए देर रात 10.30 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन अगले दिन रात 8.20 बजे भागलपुर पहुंचेगी। मार्ग में कानपुर, इलाहाबाद, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, पटना, मोकामा, क्यिूल, जमालपुर तथा सुल्तानगंज स्टेशनों पर ठहरेगी।

इसके अलावा ट्रेन संख्या 04002 आनंद विहार टर्मिनल से पटना के लिए रात 9 बजे रवाना होगी। मार्ग में कानपुर, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर ठहरेगी। ट्रेन संख्या 04014 पुरानी दिल्ली से सहरसा के लिए रात 10.15 बजे चलेगी। मार्ग में गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर, बरौनी रुकेगी।

ट्रेन संख्या 04016 नई दिल्ली से जयनगर के लिए देर रात 11.55 बजे चलेगी। मार्ग में कानपुर, प्रयागराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पाटलीपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा तथा मधुबनी रुकेगी।

इनमें सबसे अधिक ट्रेनें पूर्वांचल की ही शामिल हैं। इसी तरह अत्यधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे ने मंगलवार को ट्रेन संख्या 04468ध्04467 नई दिल्ली-राजगीर चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन नई दिल्ली से पूर्वाह्न 11.15 बजे चलेगी। मार्ग में यह ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, लखनऊ, वाराणसी, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और पटना जंक्शन पर रुकेगी।

ट्रेन संख्या 04472 आनंद विहार टर्मिनल से भागलपुर के लिए 18 नवंबर को पूर्वाहन 11 बजे चलेगी। मार्ग में कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, पटना जंक्शन, मोकामा, क्यिूल व जमालपुर स्टेशनों पर ठहरेगी।

एक अन्य ट्रेन 4480 आनंद विहार टर्मिनल से कटिहार के लिए 17 नवंबर को चलेगी। मार्ग में यह ट्रेन कानपुर, प्रयागराज, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, पाटलीपुत्र व बरौनी स्टेशनों पर ठहरेगी। पुरानी दिल्ली से छपरा के लिए ट्रेन संख्या 04482 दोपहर 12 बजे 18 नवंबर को रवाना होगी। मार्ग में यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोरखपुर ठहरेगी।

एक अन्य स्पेशल ट्रेन 04456 आनंद विहार टर्मिनल से भागलपुर के लिए 17 नवंबर को चलेगी। ट्रेन संख्या 04486 दिल्ली से सीतामढ़ी के लिए बरास्ता मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोरखपुर, छपरा, हाजीपुर तथा मुजफ्फरपुर 18 नवंबर को चलेगी।

 

 

Related posts