हरियाणा के इन कर्मचारियों को मिलेगा ‘फैस्टीवल एडवांस’

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने त्योहारों के सीजन को देखते हुए ग्रुप-सी और ग्रुप-डी के नियमित कर्मचारियों को क्रमशः 18,000 रुपये और 12,000 रुपये ‘फैस्टीवल एडवांस’ देने का निर्णय लिया है।

These employees of Haryana will get ‘Festival Advance’

Chandigarh. In view of the festive season, the Haryana government has decided to give Rs 18,000 and Rs 12,000 ‘Festival advance’ to the regular employees of Group-C and Group-D respectively.

एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस आशय के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

इस अग्रिम राशि का भुगतान नवंबर, 2020 के पहले सप्ताह में किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस फैसले से राज्य सरकार के ग्रुप-सी और ग्रुप-डी के 2,29,631 नियमित कर्मचारियों को 386.40 करोड़ रुपये का फायदा होगा।

अग्रिम राशि ब्याज मुक्त होगी और अधिकतम 12 किस्तों में वसूल की जाएगी।

 

Related posts