स्लेजहैमर अंडर-17 ने 111 रन से जीता मैच

फरीदाबाद। सेक्टर-86 स्थित स्लेजहैमर क्रिकेट अकादमी के ग्राउंड में शुक्रवार की सुबह एक इंडिविजुअल मैच खेला गया। यह मैच स्लेजहैमर अंडर 17 और एमरॉड क्रिकेट टीम के बीच मैच खेला गया। इस मैच की खास बात यह रही कि इसमें लडके व लड़कियों की टीमें एक साथ थी, जिसमें स्लेजहैमर अंडर 17 ने बैटिंग करने का निर्णय लिया। स्लेजहैमर अंडर 17 ने 34.1 ओवर में 10 विकेट के नुकसान से 196 रन बनाए और यह मैच 111 रन से जीत लिया।

Sledgehammer U-17 won the match by 111 runs

Faridabad. An individual match was played on Friday morning at the ground of Sledgehammer Cricket Academy, Sector-86. The match was played between the Sledgehammer Under 17 and the Amrod cricket team. The special thing of this match was that the boys and girls teams were together in it, in which Sledgehammer Under 17 decided to bat. Sledgehammer Under 17 scored 196 runs in 34.1 overs with the loss of 10 wickets and won the match by 111 runs.

इसमें स्लेजहैमर अंडर 17 की टीम में अमन ने सर्वाधिक 36 रन 28 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से बनाए।

वहीं कबीर गुप्ता ने 20 गेंदों पर 3 चौके की मदद से 21 रन और मृदुल ने 40 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 21 रन और मनमोहन ने 24 गेंदों पर 4 चौके की मदद से 18 रन बनाए।

एमरॉड अकादमी के गेंदबाज राम कुमार ने 3 विकेट, अंकुश, अमित गोस्वामी ने 2-2 विकेट, सन्नी कुमार और हार्दिक ने 1-1 विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए एमरॉड क्रिकेट टीम ने 29.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 85 रन बनाए, जिसमें अमित गोस्वामी ने 29 गेंदो पर सर्वाधिक 40 रन 8 चौकों की मदद से बनाए।

सुभम राजपुत ने 49 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 22 रन बनाए।

स्लेजहैमर अंडर 17 के गेंदबाज सीमा और हननान ने 3-3 विकेट, ओमजी ने 2 विकेट और अमन ने 1 विकेट लिया।

अंत में प्लेयर आफ द मैच और बेस्ट बॉलर का खिताब सीमा को दिए गए, क्योंकि सीमा ने 7 ओवर, 5 मैडेन, 2 रन देकर, तीन विकेट लिए।

बेस्ट बेट्समैन का खिताब अमित गोस्वामी को दिया गया।

Related posts