कोरोना के कारण हरियाणा के स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी, जानें कब तक बंद रहेंगे स्कूल

चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब स्कूल और कॉलेजों के छात्र भी इसकी गिरफ्त में आने लगे हैं। इसलिए हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को शिक्षा संस्थानों के लिए एक बड़ा निर्णय किया है। इसके तहत 30 नवंबर तक राज्य के सभी निजी और राजकीय स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

Orders to close schools in Haryana due to Corona, know how long schools will remain closed

Chandigarh. Corona virus infection in Haryana is not taking its name. Now students from schools and colleges are also getting caught. Therefore, the Haryana government has taken a major decision for educational institutions on Friday. Under this, it has been decided to keep all private and state schools closed till November 30.

हरियाणा में कोरोना की स्थिति जटिल होती जा रहा है।

हरियाणा सरकार ने कोरोना काल के बाद जब स्थिति थोड़ी नियंत्रण में आती दिखी, तो 16 नवंबर से स्कूल और कॉलेज पुनः खोलने का निर्णय किया था।

तब से छात्रों में संक्रमण होने लगा है।

अब तक हरियणा के लगभग 200 छात्र और शिक्षक कोरोना से संक्रमित होने की सूचनाएं मिल रही हैं।

पहले हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा था कि स्कूलों को बंद करने की दिशा में कोई फैसला नहीं किया जाएगा। किंतु जब छात्रों के संक्रमण के मामले बड़ी संख्या में सामने आने लगे, तो उन्होंने शिक्षण संस्थानों को बंद करने के संकेत दिए थे।

अब शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है कि 30 नवंबर तक प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे।

आदेशों में स्पष्ट कहा गया है कि स्कूल कोरोना के कारण बंद किए जा रहे हैं।

आदेश के अनुसार स्कूलों की बंद अवधि में स्कूल प्रबंधक अपने स्कूल भवन को अच्छे से सेनेटाइज करवाएंगे।

2113 लोगों की कोरोना से मौत

पूरे देश में कोरोना संक्रमण के गिरने के संकेत मिल रहे हैं, लेकिन देश के महानगरों और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की दूसरी वेब बताई जा रही है।

हरियाणा के कई सीमांत जिले एनसीआर का हिस्सा हैं।

हरियाणा के फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनपत और हिसार जिले में कोरोना का संक्रमण एक बार फिर से बढ़ने लगा है।

पिछले दिनों त्यौहारी सीजन के कारण भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो सका। इसे कोरोना बढ़ने का मुख्य कारण बताया जा रहा है।

हरियाणा में अब तक 2 लाख 9 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं और 2113 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

 

 

Related posts