अंबाला जेल में अफीम बरामद, जेल वार्डन सहित 6 पर केस दर्ज

अंबाला। पुलिस ने यहां के सेंट्रल जेल में 27 ग्राम अफीम और मोबाइल फोन मिलने के बाद जेल वार्डन सहित 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस षडयंत्र में जेल वार्डन, 4 कैदी और एक कैदी का एक संबंधी शामिल है।

Opium recovered in Ambala jail, case filed on 6 including jail warden

Ambala. Police have registered a case against 6 people including jail warden after receiving 27 grams of opium and mobile phones in the Central Jail here. The conspiracy involved prison warden, 4 prisoners and a relative of one prisoner. An FIR to this effect has been lodged by Deputy Jail Superintendent Rakesh Kumar.

इस आशय की एक एफआईआर उप जेल अधीक्षक राकेश कुमार ने दर्ज करवाई है।

प्रशासकीय सूत्रों के अनुसार इन आरोपियों में जेल वार्डन पुरुषोत्तम, गुरदीप उर्फ दीपा, अमित उर्फ बाबू, देवेंद्र और उसका भाई गुरजिंदर और इकबाल अहमद शामिल हैं।

जेल प्रशासन को अमित ने बताया था कि देवेंदर मोबाइल फोन से अपने भाई गुरजिंदर से बात करता था और जेल में प्रतिबंधित नशा लाने की योजना बनाता था।

अमित ने बताया कि नशा जेल में लाया गया था, लेकिन उसे उसका हिस्सा नहीं मिला।

उप जेल अधीक्षक राकेश कुमार की शिकायत के अनुसार गुरदीप के कब्जे से अफीम बरामद की गई है। इकबाल अहमद ने वार्डन पुरुषोत्तम से पैसे से लेन-देन की बात की थी।

 

Related posts