हरियाणा के सैनिक स्कूलों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

चंडीगढ़। देश भर के सैनिक स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए 19 नवंबर 2020 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। हरियाणा में स्थित दो सैनिक स्कूलों नामत: सैनिक स्कूल कुंजपुरा (करनाल) तथा सैनिक स्कूल रेवाड़ी में दाखिला लेने के इच्छुक लड़के व लड़कियां ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

Online application started for Sainik Schools in Haryana

Chandigarh. Applications have been invited till 19 November 2020 for the All India Sainik School Entrance Exam to be held for admission in the academic session 2021-22 in Sainik Schools across the country. Boys and girls wishing to enroll in two Sainik Schools Namtaru Sainik School Kunjpura (Karnal) and Sainik School Rewari in Haryana can apply online.

यह पहला मौका है कि सैनिक स्कूल में छठी कक्षा से बेटियों को भी पढने का मौका दिया जा रहा है।

दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा अगले वर्ष 10 जनवरी 2021 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगी।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के माध्यम से छठी तथा नौवीं कक्षा के लिए दाखिले होंगे।

उन्होंने बताया कि कक्षा 6 में दाखिले के लिए विद्यार्थी का जन्म 1 अप्रैल 2009 से 31 मार्च 2011 के बीच होना चाहिए। इसी प्रकार,  9वीं कक्षा में दाखिले के लिए विद्यार्थी का जन्म 1 अप्रैल 2006 से 31 मार्च, 2008 के बीच होना चाहिए।

Related posts