निकिता मर्डर केसः जानें एसआईटी की बैठक में क्या हुआ, कोर्ट में चालान बृहस्पतिवार तक

फरीदाबाद। पुलिस आयुक्त ओपी सिंह ने सेक्टर 21ए स्थित अपने कार्यालय में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अर्पित जैन, सहायक पुलिस आयुक्त आदर्शदीप सिंह, सहायक पुलिस आयुक्त क्राइम उप एसआईटी प्रमुख अनिल यादव, सहायक पुलिस आयुक्त राजीव कुमार व क्राइम ब्रांच डीएलएफ प्रभारी अनिल कुमार के साथ घंटों तक चली बैठक में निकिता मर्डर केस में तफ्तीश के हर पहलू की बारीकियों से समीक्षा की गई।

Nikita Murder Case: Read what happened in the SIT meeting, challan in court till Thursday

Faridabad. Commissioner of Police OP Singh lasted for hours at his office in Sector 21A along with Deputy Commissioner of Police Headquarters Arpit Jain, Assistant Commissioner of Police Adarshdeep Singh, Assistant Police Commissioner Crime Deputy SIT Chief Anil Yadav, Assistant Police Commissioner Rajeev Kumar and Crime Branch DLF in-charge Anil Kumar. In the meeting, every aspect of investigation in Nikita Murder Case was reviewed in detail.

आपको बता दें की निकिता मर्डर केस में 5 सदस्यी एसआईटी गठित की गई थी, जिसका इंचार्ज सहायक पुलिस आयुक्त क्राइम अनिल यादव को बनाया गया था। इस केस में आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाने के लिए केस हर पहलू  (वैज्ञानिक, तकनीकी, व पुख्ता सबूत और गवाहों) पर गहराई से समीक्षा की गई।

इस मीटिंग में एसआईटी अधिकारियों के साथ साथ अनुभवी अनुसंधानकर्ता भी मौजूद थे, जिन्होंने केस के अहम पहलुओं पर चर्चा की गई।

ओपी सिंह ने कहा कि फरीदाबाद पुलिस हर संभव प्रयास है कि निकिता मर्डर केस के सभी आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिले और निकिता को इन्साफ दिलवाया जा सके। उन्होंने कहा जल्द ही एसआईटी द्वारा तफ्तीश पूरी करके इसका चालान गुरुवार तक कोर्ट में दाखिल करने की पूरी कोशिश है।

Related posts