NEET exam latest update: सुप्रीम कोर्ट ने याचिका नहीं सुनी, तय समय पर ही होगी परीक्षा

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court ) ने नीट परीक्षा (NEET exam 2020) पर रोक लगाने वाली याचिका पर सुनवाई से मना कर दिया है। इसलिए अब मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए रास्ता साफ हो गया है। नीट परीक्षा 13 सितंबर को होनी है।

NEET exam latest update: Supreme Court did not hear the petition, examination will be done on time

New Delhi. The Supreme Court has refused to hear the petition prohibiting the NEET examination (Chhattisgarh 2019). So now the way has been cleared for medical entrance examination. NEET exam is to be held on 13 September.

सुप्रीम कोर्ट के कुछ सीनियर एडवोकेट्स ने 13 सितंबर को होने वाली नीट परीक्षा को टालने के लिए याचिका दायर की थी।
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कोरोना महामारी के मद्देनजर सितंबर में आयोजित होने वाली नीट-जेईई की परीक्षा के संबंध में 17 अगस्त के आदेश की समीक्षा के लिए दायर हुई याचिकाएं भी खारिज कर दीं।

कोर्ट ने परीक्षाओं को करवाने की मंजूरी दी थी। बाद में पुनर्विचार याचिका को भी खारिज कर दिया गया था।

परीक्षा केंद्रों को भी बढ़ाने की हुई थी मांग

इस याचिका में न सिर्फ परीक्षा को टालने की मांग की गई थी बल्कि परीक्षा केंद्रों को भी बढ़ाने की भी मांग की गई थी।

हालांकि, कोर्ट ने इस मामले में किसी भी याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया।

हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट के मुताबिक याचिकाकर्ताओं की तरफ से सीनियर एडवोकेट अरविंद दतार ने कहा कि बिहार में परीक्षा के लिए सिर्फ दो केंद्र हैं।

उन्होंने कहा कि पटना और गया में ही परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, ऐसे में स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में कितनी समस्या होगी।
सीनियर एडवोकेट केटीएस तुलसी और एडवोकेट शोएब आलम ने कंटेनमेंट जोन में रहने वाले स्टूडेंट्स का दुख बताया, जिन्हें परीक्षा देने की अनुमति नहीं है।

आलम ने कोर्ट से कहा है कि नीट एडमिट कार्ड को कर्फ्यू पास की तरह रखने के लिए निर्देश जारी किए जाएं, जिससे कंटेनमेंट जोन में रहने वाले स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में परेशानी न हो।

 

Related posts