फरीदाबाद में सर्वाधिक कोरोना मरीज सेक्टर 16, 10, 7, 8, 15, 88, 11, 75, भूपानी, एनएच 2, शिव दुर्गा विहार, अनखीर, सेहतपुर और ग्रीन फील्ड कॉलोनी में मिले

फरीदाबाद। जिले में शनिवार को भी कोरोना वायरस के 278 नए संक्रमित पाए गए। जबकि 195 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई। बीते 24 घंटों में 3 मरीजो की मृत्यु हुई है। वहीं स्वस्थ होने की दर एक बार फिर गिरकर 87.6 प्रतिशत हो गयी है।

Most corona patients in Faridabad were found in Sector 16, 10, 7, 8, 15, 88, 11, 75, Bhupani, NH 2, Shiv Durga Vihar, Ankhir, Sehatpur and Green Field Colony

Faridabad. 278 new infections of the corona virus were also found in the district on Saturday. While 195 patients were discharged after recovering. 3 patients have died in the last 24 hours. At the same time, the rate of recovery has fallen once again to 87.6 percent.

बीते चौबीस घंटे के बीच डबुआ कॉलानेी की एक 67 वर्षी वृद्धा, जवाहर कॉलोनी का एक 63 वर्षीय वृद्ध और स्प्रिंग फील्ड कॉलोनी का 40 वर्षीय एक युवक कोरोना का शिकार बन गया।

जिले में कुल मौतों की संख्या 188 हो गई है।

शनिवार को यहां से मिले सर्वाधिक मरीजः

  • Sec.16 (12),
  • Bhupani (10),
  • Sec.7 (9), Sec.15 (9),
  • Sec.88 (7),
  • Sec.11 (6), NIT-2 (6), Sec.75 (6), Shiv Durga Vihar (5), Ankhir (5), Sec.8 (5), Sehatpur (5), Green Field Colony (5),
  • Jawahar Colony (4), Sec.10 (4), Sec.30 (4), Sec.29 (4), Parvatia Colony (3), Sec.14 (3), Sec.28 (3),
  • Kheri Kalan (2), Sec.49 (2), Charmwood (2),
  • Surya Vihar (1), Amarnagar (1), Krishna Nagar (1), Mawai (1), Trikha colony (1), Bhikam Colony (1), Nangla Enclave (1), Sanjay Enclave (1), Samaypur (1), Bhood Colony (1), Adarsh Nagar (1), Atali (1), Garkhera (1), Surajkund (1),
  • Other Area (143)

प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिला में अब तक 99774 लोगो को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 56594 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है।

शेष 43180 लोग अंडर सर्विलांस हैं।

कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 99962 होम आइसोलेशन पर हैं।

अब तक 163083 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 147228 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 292 की रिपोर्ट आनी शेष है।

अब तक 15560 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 361 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 1402 पॉजिटिव मरीजों को घर पर होम आइसोलेट किया गया है।

इसी प्रकार ठीक होने के बाद 13609 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

अब तक 188 मरीजों की मौत हो चुकी है।

इसमें 42 मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं इसी के साथ 05 मरीजो को आईसीयू में रखा गया है।

आज जिले में 278 नए केस आए हैं जिसमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रही।

आज जिला में कोरोना के केस का डबलिंग रेट 77.2 दिन व रिकवरी रेट 87.6ः है।

 

 

 

Related posts