फरीदाबाद में फिर 5 शतक से ज्यादा कोरोना केस आए

फरीदाबाद। जिले में मंगलवार को फिर से कोरोना वायरस के 514 नए मरीज पाए गए। जबकि 302 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद आज घर भेज दिया गया। स्वस्थ होने की दर 91.3 प्रतिशत रह गयी है। बीते 24 घंटों के 2 मरीजों की मौत हुई है।

More than 5 century Corona cases came in Faridabad

Faridabad. The district again found 514 new patients of the corona virus on Tuesday. While 302 patients were sent home today after recovering. The rate of recovery is 91.3 percent. 2 patients died in the last 24 hours.

फरीदाबाद में जिस खतरनाक ढंग से कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं, उससे न केवल लोगों का जीवन खतरे में पड़ेगा, बल्कि इस औद्योगिक नगरी अर्थव्यवस्था पर फिर से संकट मंडराने लगा है।

इसलिए मॉस्क, सेनेटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग आदि सुरक्षा मानक जरूर अपनाएं।

57 मरीज गंभीर, 12 मरीज आईसीयू में

प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिला में अब 148964 लोगो को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 106973 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है।

शेष 41991 लोग अंडर सर्विलांस हैं।

सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 149230 होम आइसोलेशन पर हैं।

अब तक 268660 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 238922 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 550 की रिपोर्ट आनी शेष है।

कुल 29188 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 406 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 1857 पॉजिटिव मरीजों को घर पर होम आइसोलेट किया गया है।

स्वस्थ ठीक होने के बाद 26649 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

इसमें 57 मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं और 12 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है।

आज जिले में 514 नए केस आए हैं, जिनमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रहीं।

अब तक 266 मरीजों की मौत हो चुकी है।

आज जिला में कोरोना के केस का डबलिंग रेट 88.4 दिन व रिकवरी रेट 91.3 प्रतिशत है।

 

 

 

 

 

 

Related posts