फरीदाबाद एनआईटी के लिए खुशखबरी, प्याली चौक के लिए दोबारा होगा मेट्रो सर्वे

फरीदाबाद। मेट्रो रुट से प्याली चौक हॉल्ट को हटा दिया गया है। इससे एनआईटी के लाखों लोगों की मुश्किलें बढ़ जातीं। एनआईटी के विधायक नीरज शर्मा ने तुरंत आंदोलन छेड़ दिया। अब फिर से मेट्रो रुट के सर्वे के आदेश हुए हैं।

Good news for Faridabad NIT, metro survey to be repeated for Pyali Chowk

विधायक नीरज शर्मा ने यह मुद्दा उठाया था कि प्याली चौक बल्लभगढ़, बड़खल और एनआइटी तीन विधानसभा क्षेत्रों के करीब दस लाख लोगों का केंद्र बिंदु है। ऐसे में मेट्रो यदि इस रूट से जाए, तो निश्चित तौर पर इसका फायदा ज्यादा लाखों लोगों को होगा।

नीरज शर्मा के तर्क पर परिवहन मंत्री और बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा ने भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखकर सहमति जताई।

मूलचंद शर्मा ने कहा कि मेट्रो का रूट प्याली चौक से ही तय किया जाए।

नीरज शर्मा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भी इस बाबत मंगलवार देर सायं चंडीगढ़ में एक पत्र देकर अपनी मांग रखी।

मुख्यमंत्री के आदेश पर अब उनके प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने इस रूट का फिर से सर्वे कराकर 10 अगस्त तक रिपोर्ट मांगी है।

एनआइटी के विधायक नीरज शर्मा से बात हुई, तो उन्होंने कहा की उन्हें बड़ी ख़ुशी है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आदेश पर प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने इस रूट का फिर से सर्वे कराकर 10 अगस्त तक रिपोर्ट मांगी है।

शर्मा ने कहा कि ये एक ऐसा मुद्दा रहा, जिसमें सभी लोगों ने दल से ऊपर उठकर मुद्दा उठाया। इस मुहिम में सभी नेताओ ने साथ दिया है। सभी चाहते हैं कि मेट्रो प्याली चौक से होकर गुजरे।

 

Related posts