जेईई मेन परीक्षा के रिजल्ट की हुई घोषणा, इस लिंक पर अपना स्कोर देखें

नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन 2020 के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले लाखों उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ पर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट करीब 8।58 लाख उम्मीदवारों के लिए जारी किया गया है, जो देश भर के 660 केंद्रों में आयोजित परीक्षा में शामिल हुए थे। जेईई मेन परीक्षा का रिजल्ट जारी करने से पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी 8 सितंबर को जेईई मेन की आंसर की जारी कर चुकी है।

JEE Main exam results announced, check your score on this link

New Delhi. The National Testing Agency has announced the JEE Main 2020 result. Lakhs of candidates who appear in this examination can check their results on the official website Rummumpad. The result has been released for around 8.58 lakh candidates who appeared in the examinations conducted in 660 centers across the country. Before releasing the result of JEE Main Examination, the National Testing Agency has released the Answer Key for JEE Main on 8 September.

जेईई मेन 2020 परीक्षा का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

–  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in/ पर जाएं।

– इसके बाद पेज पर मौजूद “View Result/Scorecard” के लिंक पर क्लिक करें।

– अगला पेज खुलने पर अपना एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि डालें।

– अपना दिया गया सिक्योरिटी पिन डालें और लॉग इन करें।

– अब आप अपने जेईई मेन 2020 परीक्षा के स्कोर चेक कर सकते हैं।

जेईई मेन परीक्षा में जो उम्मीदवार आवश्यक अंक प्राप्त करते हैं, वे भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थानों, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों और सरकारी वित्तपोषित तकनीकी संस्थानों (जीएफटीआई) में एडमिशन के लिए आवेदन करने के योग्य बन जाएंगे।

बता दें कि तमाम विरोधों के बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (छज्।) ने 1 सितंबर से 6 सितंबर के बीच जेईई मेन एग्जाम आयोजित किया। ये एक कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा थी। इस साल जेईई मेन परीक्षा में 8 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे।

Related posts