मासूम बच्चे ने निगल लिया सांप का बच्चा, जानें फिर क्या हुआ

लखनऊ। बरेली में घर के बाहर खेल रहे एक मासूम बच्चे ने सांप के बच्चे को जिंदा निगल लिया। सांप का बच्चा तो मर गया है, लेकिन मासूम को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Innocent child swallowed snake, learn what happened then

Lucknow. An innocent child playing outside the house in Bareilly swallowed the snake alive. The snake has died, but the innocent has been admitted to the district hospital for treatment.

बरेली में फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के ग्राम भोलापुर में एक मासूम ने सांप के बच्चे को निगल लिया। इसके बाद दम घुटने से सपोले की मौत हो गई।

मां ने बच्चे के मुंह से बाहर सपोले की पूंछ को देखकर उसको बाहर निकाला। सपोला करीब पांच-छह इंच का है।

बरेली के फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के ग्राम भोलापुर में एक बच्चे ने घर के बाहर खेलते समय सपोले को निगल लिया।

बच्चे के पिता धर्मपाल ने बताया कि उनका एक वर्ष का बेटा शनिवार को घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान बच्चे के पास अचानक सांप का एक बच्चा आ गया। इसके बाद बच्चे ने उस सांप के बच्चे को मुंह में रख लिया और सांप धीरे-धीरे अंदर जाने लगा।

बच्चे के परिजनों ने मासूम को मुंह चलाते हुए देखा, तो उन्हें कुछ संदेह हुआ।

इसके बाद नजदीक से जाकर देखा, तो मासूम के मुंह में सांप की पूंछ दिखाई दी। बच्चे के मुंह में करीब छह इंच लम्बा सपोला था।

मां ने खींचकर उसको बच्चे के मुंह से बाहर निकाला। उसकी मौत हो चुकी थी।

इसके बाद आनन- फानन में बच्चे को जिला अस्पताल लाया गया।

यहां पर इमरजेंसी वार्ड में बच्चे को भर्ती किया गया है।

डॉक्टरों के परीक्षण में बच्चे को खतरे से बाहर पाया गया।

बच्चे के पिता के मुताबिक, उनका बेटा बाहर खेल रहा था। इसी बीच उसने सांप को मुंह में रख लिया। गनीमत रही बच्चे को कुछ हानि नहीं हुई। दो घंटे के इलाज के बाद बच्चे को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।

सपोले को देखने के बाद डॉक्टर भी हैरान थे।

बच्चे का इलाज कर रहे ईएमओ हरिश्चन्द्र का कहना है कि छह इंच लंबा सपोला होने के कारण बच्चे की जान को भी खतरा था।

यदि बाहर नहीं निकालते, तो शायद बच्चे का भी दम घुट सकता था और उसकी जान भी जा सकती थी।

बच्चे के पिता धर्मपाल का कहना है कि देवेंद्र के मुंह से निकाले गए सांप की लंबाई लगभग 6 से 7 इंच रही होगी। उसका फन भी निकलना शुरू हो गया था।

Related posts