भारतीय सैनिकों ने बर्फ में फंसे 3 सैनिक बचाए, चीनी सैनिक 5 भारतीय उठा ले गए

नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच इन दिनों वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव का माहौल है। पिछले चार महीने से दोनों देशों की सेना आमने-सामने खड़ी हैं। इस दौरान दो बार दोनों सेनाओं के बीच झड़प भी हो चुकी है। इसके बावजूद इंसानियत अपनी जगह है। चीन से दुश्मनी के बावजूद भारतीय सेना जरूरत पड़ने पर चीनी नागरिक की मदद करने से भी पीछे नहीं हटते हैं। ऐसे ही एक वाक्या उत्तर सिक्कम में हुआ। यहां खराब मौसम के बीच 3 चीनी नागरिक रास्ता भटक गए थे। ऐसे में भारतीय सेना ने इन्हें इस मुश्किल घड़ी में बचाया। इनका इलाज किया और फिर वापस चीन की तरफ भेज दिया। इसके उलट, चीनी सैनिकों ने 5 भारतीयों का अरुणांचल प्रदेश में अपहरण कर लिया है।

Indian soldiers rescued 3 Chinese nationals trapped in snow, Chinese soldiers kidnapped 5 Indians

New Delhi. Between India and China these days there is an atmosphere of tension on the Line of Actual Control. For the last four months, the armies of both countries have been standing face to face. During this time, there have been clashes between the two armies twice. Despite this, humanity has its place. Despite hostility from China, the Indian Army does not back down from helping Chinese civilians when needed. One such incident happened in North Sikkam. Here 3 Chinese citizens lost their way amidst bad weather. In such a situation, the Indian Army saved them in this difficult time. He was treated and then sent back to China. In contrast, Chinese soldiers have kidnapped 5 Indians in Arunachal Pradesh.

सेना के मुताबिक चीन के तीन नागरिक नॉर्थ सिक्किम के प्लाटू इलाके में 3 सितंबर को रास्ता भटक गए थे। ये इलाका सब जीरो तापमान में 17500 फीट की ऊंचाई पर है।

जानकारी के मुताबिक, यहां एक महिला और दो पुरुष बर्फ के बीच रास्ता भटक गए थे। इन्हें ऐसे हालात में देख तुरंत कार्रवाई करते हुए सेना के जवानों ने बचाया।

भारतीय सेना ने चीनी नागरिकों को खाना, पानी, ऑक्सिजन, गर्म कपड़े और दवाइयां दीं। बाद में सेना ने उन चीनी नागरिकों को सही रास्ता दिखाकर उनके गंतव्य तक जाने में मदद की। सेना की तरफ से ट्वीट करते हुए लिखा गया- मानवता सर्वोपरि।

चीन की हरकत

भारत हमेशा मदद के लिए तैयार रहता है, लेकिन दूसरी तरफ चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। शुक्रवार को ही खबर आई कि चीन के सैनिकों ने अरुणाचल प्रदेश के 5 लोगों को अगवा कर लिया। जिन पांच लोगों को अगवा किया गया है, वो तागीन समुदाय के हैं।

लद्दाख में भारत और चीन के बीच जारी तनाव के बीच कांग्रेस के एक विधायक ने बड़ा दावा किया है। अरुणाचल प्रदेश के कांग्रेस विधायक निनॉन्ग एरिंग ने चौंकाने वाला दावा करते हुए ट्वीट किया कि चीनी सैनिकों ने 5 भारतीयों का अपहरण कर लिया है। एरिंग ने बताया कि प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी जिले के 5 लोगों को कथित तौर पर पीएलए के जवान उठाकर ले गये हैं।

 

आपको बता दें कि पांच महीने पहले भी ऐसी ही घटना हुई थी। विधायक ने पीएमओ को टैग करते हुए मांग की कि पीएलए और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चीन पर कार्रवाई की जानी चाहिए।

द अरुणाचल टाइम्स में इस संबंध में एक खबर भी प्रकाशित की गई है।

खबर के अनुसार, अगवा किए गए पांचों लोग तागिन समुदाय से संबंधित हैं। वे लोग जंगल में शिकार के लिए गए थे, जहां से इन्हें चीनी सेना उठाकर ले गई।

 

Related posts