इनब्लॉक ने भारत में लॉन्च किया पहला ब्लॉकचेन स्मार्टफोन, जानें इसकी खासियत

नई दिल्ली। आज के टाइम में हम जो भी एंडरोयड स्मार्टफोनयूज करते हैं, उनमें लगभग कोई न कोई चीनी पार्ट लगा होता है। अब भारत में बिना किसी चीनी पार्ट के पहला स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है। इसकी खासियत यह है कि इसे पूरी तरह से भारत में ही निर्मित किया गया है। भारतीय मोबाइल कंपनी इनब्लॉक (Inblock) ने देश का पहला ब्लॉकचेन स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इनब्लॉक ने एक साथ तीन ब्लॉकचेन स्मार्टफोन बाजार में उतारे हैं, जिनमें इनब्लॉक ई10, ई12 और ई15 शामिल हैं।

InBlock launches first blockchain smartphone in India, know its specialty

New Delhi. In today’s time, every Android smartphone we use has almost a Chinese part. Now the first smartphone without any Chinese part has been launched in India. Its specialty is that it has been manufactured entirely in India.

इनब्लॉक का दावा है कि इनमें से किसी भी स्मार्टफोन किसी भी चाइनीज पार्ट्स का इस्तेमाल नहीं किया गया है।

रिप्लेसमेंट का वादा

कंपनी का दावा है कि अगर वारंटी के दौरान आपका फोन खराब होता है, तो कंपनी उसके बदले नया फोन देगी।

इनब्लॉक के मुताबिक फोन में इस्तेमाल होने वाले सभी पार्ट्स दुबई से मंगाए जा रहे हैं। फिलहाल कंपनी का प्लांट नोएडा के सेक्टर-63 में चल रहा है। भ्

ाारत के पहले ब्लॉकचेन स्मार्टफोन की लॉन्चिंग उत्तर प्रदेश सरकार के कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल, विज्ञान एवं प्राद्यौगिकी मंत्री नीलिमा कटियार और कंपनी के फाउंडर दुर्गा प्रसाद त्रिपाठी की उपस्थिति में हुई है।

फोन के फीचर्स और कीमत इनब्लॉक फोन में आपको तीन तरह के वेरियंट मिलेंगे, जिनमें 1 जीबी रैम के साथ 16 की स्टोरेज, 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी की स्टोरेज और 3 जीबी रैम के साथ 16 जीबी की स्टोरेज शामिल हैं।

इनकी वेरियंट की कीमतें क्रमशः 4,999 रुपये, 5,999 रुपये और 6,499 रुपये हैं।

इनमें से ई15 प्रीमियम मॉडल है जिसकी शुरुआती कीमत 8,600 रुपये है और अधिकतम कीमत 11,999 रुपये है। यह फोन 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक की स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा। वहीं ई12 की शुरुआती कीमत 7,450 रुपये है।

 

 

Related posts