हिंदू जागरण मंच ने वर्चुअल मंच से मनाया कारगिल दिवस

फरीदाबाद। हिंदू जागरण मंच हरियाणा द्वारा 21वें कारगिल दिवस पर वर्चुअल मंच के माध्यम से शहीदों को श्रद्धांजलि हेतु स्मृत्यांजलि कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में हरियाणा प्रदेश के उन सभी वीर शहीदों के परिवार के सदस्यों को सम्मलित किया गया, जिन्होंने कारगिल युद्ध हमारे देश के लिये अपने प्राणों का बलिदान दिया। इस कार्यक्रम में कुछ ऐसे भी हरियाणा के वीर सैन्य योद्धा सम्मलित हुये, जिन्होंने कारगिल युद्ध में भाग लिया था।

Hindu Jagran Manch celebrated Kargil Day with virtual platform

Faridabad. A commemoration program was organized by the Hindu Jagran Manch Haryana to pay tribute to the martyrs through the virtual platform on the 21st Kargil Day. The program included the family members of all those brave martyrs of Haryana state, who sacrificed their lives for the Kargil war in our country. Some of the brave military warriors of Haryana also participated in this program, who participated in the Kargil war.

कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति के रूप मे गुजरात के महामहिम राज्यपाल आचार्य देवव्रत, हरियाणा विधानसभा के स्पीकर मा. ज्ञानचंद गुप्ता और सेना की ओर से रिटा. जरनल वेदप्रकाश मलिक भी उपस्थित रहे, जिन्होंने कारगिल युद्ध के समय थल सेना प्रमुख के रूप मे सेना की कमान सम्भाली हुई थी। इसी क्रम मे वीर चक्र प्राप्त रिटा. कैप्टन भूपेन्द्र सिंह भी पूर्ण समय जुड़े रहे।

हिंदू जागरण मंच संगठन की ओर से प्रेरणादायी उपस्थिति मे मंच के संयोजक एवं सहसंयोजक मा. अशोक प्रभाकर एवं मा. कमलेश सिंह उपस्थित रहे। राष्ट्रीय स्यंवसेवक संघ से हरियाणा प्रांत के प्रांत प्रचारक विजय कुमार जी भी कार्यक्रम मे उपस्थित रहे।

कार्यक्रम मे उस समय के जांबाज शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा जी के जुड़वां भाई ने भी कार्यक्रम मे सम्मलित होकर अपने अनुभव सांझा किये।

इस प्रकार से कार्यक्रम मे इन सभी विशेष विभूतियों ने सम्मलित होकर शहीदों क अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि प्रदान कर शहीद परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदनायें प्रेषित कीं। यह जानकारी रि. कर्नल समरसिंह जिला अध्यक्ष एवं महामंत्री अर्जुन सिंह ने दी।

Related posts