हरियाणा की सब्जी मंडियों में होगी हड़ताल, सरकार को दिया अल्टीमेटम, जानें क्यों

फरीदाबाद। हरियाणा की सभी सब्जी मंडियों में हड़ताल हो सकती है। आढ़तियों ने इस आशय का हरियाणा सरकार को अल्टीमेटम दिया है।

Haryana’s vegetable mandis to strike, ultimatum given to government, know why

Faridabad. There may be a strike in all vegetable mandis of Haryana. The adhatis have given an ultimatum to the Haryana government to this effect.

फरीदाबाद की डबुआ सब्जी मंडी में शनिवार को हरियाणा सब्जी मंडी एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई।

इसमें मुख्य रूप से एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष नितिन जागू और उपाध्यक्ष आशीष पुरुथी शामिल हुए।

बैठक में सभी आढ़तियों ने समवेत स्वर में राज्य सरकार से मांग की कि या तो सरकार उन पर लगाया गया 2 प्रतिशत टैक्स वापस ले, नहीं तो वे पूरे राज्य की मंडियों में हड़ताल करने पर विवश हो जाएंगे।

अध्यक्ष नितिन जागू ने बताया कि सब्जी मंडी के बाहर यदि कोई सब्जी बेचता है, तो उस पर कोई टैक्स नहीं लगता है। यदि कोई सब्जी मंडी के अंदर सब्जी बेचता है, तो उस पर 2 प्रतिशत कर लगता है। यह हमारे साथ भेदभाव है।

अध्यक्ष जागू ने कहा कि एसोसिएशन की ओर से 29 अक्टूबर को सरकार को ज्ञापन देकर सीएम मनोहर लाल से मिलने का समय मांगा गया था। अब तक कोई जवाब नहीं मिला है। इसलिए हम अब सभी जिलों में बात करके हड़ताल करेंगे।

उपाध्यक्ष आशीष पुरुथी ने कहा कि उनकी एसोसिएशन 40 वर्षों से काम कर रही है। अब एसोसिएशन के पदाधिकारी सभी जिलों में संपर्क कर रहे हैं। ताकि हड़ताल को कामयाब बनाया जा सके।

पुरुथी ने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि सरकार उनसे बात करे और उनकी मांग माने, नहीं तो वे हड़ताल को मजबूर हो जाएंगे।

 

 

 

Related posts