हरियाणाः सोमवार और मंगलवार को भी खुलेंगी दुकानें

चंडीगढ़। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने ट्वीट करके सोमवार और मंगलवार को बाजार बंद रखने के अपने पूर्व घोषित आदेशों को वापस ले लिया है। अब सोमवार और मंगलवार को भी बाजार खुल सकेगा।

Haryana: Shops will open on Monday and Tuesday also

Chandigarh. Haryana Home Minister Anil Vij has withdrawn his previously announced orders to keep the market closed on Monday and Tuesday by tweeting. Now the market will be open on Monday and Tuesday also.

अनिल विज ने ट्वीट करके कहा कि केंद्र सरकार ने अनलॉक 4 में प्रदेश सरकारों को लॉक डाउन करने का अधिकार नहीं दिया है। इसलिए हरियाणा सरकार का दिनांक 28 अगस्त का सोमवार और मंगलवार को बाजार बंद रखने का आदेश वापिस ले लिया है। इसलिए अब कोई लॉक डाउन नहीं होगा।

फरीदाबाद व्यापार मंडल ने गृहमंत्री अनिल विज द्वारा सोमवार व मंगलवार को बाजार खोलने के टवीट का स्वागत किया है।

व्यापार मंडल ने कहा कि भाजपा सरकार ने व्यापारियों को बहुत बड़ी समस्या से निजात दिलवाई है। लॉकडाऊन के समय से ही व्यापारियों को बहुत बड़े आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा था साथ ही दुकानों पर काम करने वाले श्रमिक भी खासे परेशान थे, लेकिन हरियाणा सरकार ने अब सातों दिन बाजार खोलने की घोषणा कर व्यापारियों को बड़ी राहत प्रदान की है।

व्यापार मंडल के प्रधान जगदीश भाटिया व नीरज मिगलानी ने कहा कि सरकार ने रविवार को सातों दिन बाजार खोलने की बेशक घोषणा कर दी है, मगर उनकी मांग है कि साप्ताहिक अवकाश मंगलवार को ही रखा जाना चाहिए।

भाटिया ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के अनुरूप ही कार्य कर रही है। कोरोना काल व लॉकडाऊन अवधि में सभी संकट का सरकार ने बेहतरीन तरीके से निपटारा किया है। इसी के तहत सरकार ने अब व्यापारियों को सातों दिन बाजार खोलने की अनुमति प्रदान की है। लेकिन साप्ताहिक अवकाश का निर्णय जिला प्रशासन को लागू करना होगा। इसलिए उनकी जिला प्रशासन से अपील है कि रविवार की बजाए मंगलवार को यह अवकाश लागू किया जाए। मंगलवार को सैलून व नॉनवेज की दुकानें भी बंद रहती हैं। इसका सभी व्यापारियों को बराबर का लाभ मिलेगा।

भाटिया ने कहा कि पहले भी उपायुक्त यशपाल यादव ने व्यापार मंडल की मांग पर मंगलवार को ही अवकाश लागू किया था। इसलिए वह पुनः अनुरोध करते हैं कि साप्ताहिक अवकाश मंगलवार को निर्धारित किया जाए।

Related posts