हरियाणाः कोरोना से करनाल में सर्वाधिक मौतें हुई, गुरुग्राम में सर्वाधिक संक्रमित आए, देखें किस जिले में कितने संक्रमित मिले

चंडीगढ़। हरियाणा में मंगलवार को करनाल में 5 सर्वाधिक और प्रांत में कुल 26 कोरोना मौतें हुई हैं। जबकि गुरुग्राम में सर्वाधिक 324 और प्रांत में कुल 2493 मरीज मिले हैं। इस समय राज्य के 26 अस्पतालों में 272 संक्रमित गंभीर हालत में हैं और वे ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।

Haryana: Most deaths occurred in Karnal due to Corona, Gurugram has the highest number of infection, see how many infected were found in which district

Chandigarh. Haryana has the highest number of 5 deaths in Karnal on Tuesday and 26 in the province. While Gurugram has the highest number of 324 patients and 2493 patients in the province. At present 272 of the 26 hospitals in the state are in critical condition and are on oxygen support.

मंगलवार को सबसे ज्यादा मरीज गुड़गांव में 324, फरीदाबाद में 270, हिसार में 195, अंबाला में 190, पंचकूला में 181, फतेहाबाद 173, रोहतक में 151, करनाल में 149, कुरुक्षेत्र में 145, यमुनानगर में 123, पानीपत में 121, रेवाड़ी में 88, सिरसा में 87, सोनीपत में 76, पलवल में 50, भिवानी में 38, झज्जर में 34, महेंद्रगढ़ में 31, जींद 26, कैथल 22, नूंह में 14, चरखी दादरी में 5 संक्रमित मिले।

आज जो बिछुड़ गए

वहीं करनाल में 5, पंचकूला में 4, कैथल में 3, कुरुक्षेत्र, फतेहाबाद, फरीदाबाद, गुड़गांव, रेवाड़ी, हिसार में 2-2, सिरसा और भिवानी में 1-1 मरीज ने दम तोड़ा।

प्रदेश के हालात

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 1536665 पर पहुंच गया है, जिसमें 1431486 की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि 6548 का इंतजार है।

प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 6.45 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 78.24 फीसद है, जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 27 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 60 हजार 618 पर पहुंच गया है। कोरोना से 1026 (पुरूष 719 व महिला 307) मौतों से मृत्युदर 1.04 फीसद पर पहुंच गई है।

देखें हर जिले की ताजा स्थितिः

 

Related posts