हरियाणाः आईपीएस आलोक मित्तल बने सीआईडी विभाग के मुखिया

चंडीगढ़। हरियाणा कैडर के 1993 बैच के आईपीएस आफिसर आलोक मित्तल को आज सीआईडी विभाग की कमान देकर उन्हें सीआईडी प्रमुख बना दिया गया है।

Haryana: IPS Alok Mittal becomes the head of CID department

Chandigarh. Alok Mittal, a 1993 batch IPS officer of Haryana cadre, has been made the CID chief today by commanding the CID department.

इस आशय के आदेश प्रदेश के गृह सचिव एवं वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विजय वर्द्धन ने जारी किए हैं।

इससे पहले आलोक मित्तल को नेशनल इंवेस्टीगेशन ब्यूरो (एनआईए) में थे।

उन्हें एनआईए से हरियाणा में प्रतिनियुक्ति से वापिस आने के बाद दो जुलाई को सीआईडी विभाग का ओएसडी नियुक्त किया गया था।

आलोक मित्तल की गिनती सुलझे हुए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों में होती है, जिसके चलते वे सीबीआई और एनआईए में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

हरियाणा के सीआईडी प्रमुख अनिल राव के आज 30 जुलाई को रिटायर होने के बाद वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी

आलोक मित्तल को उनकी जगह नियुक्त किया गया है, जो सरकार का सबसे महत्वपूर्ण अंग है।

हुड्डा सरकार में फरीदाबाद में प्रवर पुलिस अक्षीक्षक रहे चुके आलोक मित्तल का फरीदाबाद की जनता से बेहद लगाव रहा है।

यही कारण है कि वे समय-समय पर केन्द्र में प्रतिनियुक्ति के बाद भी रक्तदान जैसे सामाजिक कार्यो में भाग लेने के लिए यहां अक्सर आते रहते थे।

Related posts