हरियाणा सरकार ने प्राइवेट लैब्स में कोरोना टेस्ट के रेट्स किए निर्धारित

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना टेस्ट के प्राइवेट लैब्स में रेट्स निर्धारित किए हैं।

Haryana Govt Determines Corona Test Retires in Private Labs

Chandigarh. The Health Department of the Haryana government has set new rates in the private labs of the corona test.

नई दरों के अनुसार आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए हरियाणा में कोई भी लैबोरेट्री अब 1200 रूपए से ज्यादा चार्ज नहीं कर सकती है।

1200 रूपए में ही जीएसटी और हैंडलिंग चार्जेस सैंपल लेने होंगे। पहले यह रेट 2400 रुपए और फिर 1600 किए गए थे।

रैपिड एंटीजन टेस्टिंग की रेट पहले ही 650 तय हैं।

आईजीजी बेस्ड एलिसा टेस्टिंग की कीमत 250 रुपए पहले ही फिक्स है।

हरियाणा सरकार में हेल्थ डिपार्टमेंट के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी राजीव अरोड़ा ने पूरे हरियाणा की प्राईवेट लैब्स के लिए आदेश जारी किए हैं।

नए रेट्स देखेंः

Related posts