हरियाणाः पूर्व भाजपा विधायक के साथ सरकारी डॉक्टर ने की बदतमीजी

पलवल। कोरोना योद्धा होने के मद में पलवल जिला अस्पताल में हाल ही में अनुबन्ध पर नियुक्त हुए एक डॉक्टर ने पूर्व विधायक एवं बीजेपी के बुजुर्ग नेता रामरतन की बेइज्जती करते हुए अभद्रता की। वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी पर हाथ उठाते हुए बाहरी तत्वों से पिटवाकर नौकरी से निकलवाने  की धमकी दे डाली।

Haryana: Government doctor misbehaves with former BJP MLA

Palwal. A doctor who was recently appointed on contract to Palwal District Hospital for being a Corona warrior, committed indecency by insulting former MLA and BJP veteran Ramratan. Raising hands on the police personnel on duty there, threatened to be expelled from the job by beating external elements.

मामला पलवल जिला अस्पताल का है, जहां बीजेपी नेता पूर्व विधायक रामरतन अपना कोविड टेस्ट कराने आइसोलेशन वार्ड पहुंचे थे।

बीजेपी नेता एवं पूर्व में हसनपुर विधानसभा क्षेत्र (अब होडल अनुसूचित रिजर्व सीट ) से विधायक रहे रामरतन अपनी बेटी इन्द्रा भड़ाना के साथ अपना और बेटी का कोविड टेस्ट कराने जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में पहुंचे थे।

वहां पर मौजूद डॉक्टर ने उनकी बात की और ध्यान दिए बगैर ही अभद्रता और बदसलूकी करनी शुरू कर दी।

उनके साथ गई बेटी ने डॉक्टर को रोकते हुए बताया की यह बीजेपी के सम्मानित व्यक्ति हैं, जो पूर्व में विधयाक रहे है।

इनके साथ इस तरह का वर्ताव करना ठीक नहीं है, लेकिन उन्होंने पूर्व विधायक और बेटी के साथ भी अभद्रता करनी शुरू कर दी।

डॉक्टर का नाम जितेन्द्र बताया गया।

पुलिस कर्मी से भी अभद्रता

वह इतने पर ही नहीं रुका, डॉक्टर जिस पर शायद कोई जूनून सवार था।

उसने वहां पर ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मी के साथ भी न केवल अभद्रता की, बल्कि पुलिस कर्मी नीरज पर हाथ उठाते हुए बाहरी युवक बुलाकर पिटाई कराने तक की धमकी देते हुए नौकरी से भी निकलवाने की धमकी दे डाली।

Related posts