हरियाणाः पुलिस केस से परेशान पूर्व पार्षद नहर में डूबा, तलाश रहे गोताखोर

पानीपत। यहां पुलिस की कार्रवाई से परेशान पूर्व पार्षद ने नहर में छलांग लगा दी। मौके पर बचाने के लिए पीछे कूदा युवक भी लापता हो गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद गोताखोर टीमों की सहायता से दोनों की तलाश की जा रही है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है।

Haryana: Former councilor upset by police case drowned in canal, divers searching for

Panipat. Troubled by the police action here, the former councilor jumped into the canal. The man who jumped back to save the spot has also gone missing. After the incident was reported, both are being searched with the help of the dive teams, but so far no clue has been discovered.

जानकारी के मुताबिक पानीपत में पूर्व पार्षद हरीश शर्मा ने आज सुबह करीब सवा नौ बजे बिंझौल नहर में छलांग लगा दी।

हरीश को बचाने के लिए छोटे भाई सतीश शर्मा और दोस्त राजेश वर्मा भी नहर में कूद गए।

राजेश को तैरना नहीं आता था, जिस वजह से हरीश और राजेश दोनों डूब गए, लेकिन सतीश किसी तरह से बाहर निकल आया।

इसके बाद पुलिस प्रशासन और गोताखोर टीमों को मामले की जानकारी दी गई।

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंची और दोनों की तलाश शुरु की है।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही विधायक प्रमोद विज भी घटनास्थल पर पहुंच गए।

गौरतलब है कि दिवाली के दिन पटाखे बेचने को लेकर पूर्व पार्षद हरीश शर्मा, उनकी बेटी अंजली शर्मा समेत 10 लोगों के खिलाफ पुलिस ने 11 धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। इस मामले में परिजनों ने प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे। बृहस्पतिवार को आहत होकर हरीश शर्मा नहर में कूद गए।

Related posts