हरियाणाः नर्सिंग कॉलेज के डॉक्टर प्रोफेसर ने जहर खाया, तो लेक्चरर पत्नी भी 2 बेटियों के साथ वाटर टैंक में कूदी

रोहतक। हरियाणा के रोहतक में एक प्रोफेसर ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इसका पता जैसे ही प्रोफेसर की पत्नी को चला, वह दो बेटियों को लेकर वाटर टैंक में कूद गई। इसमें पत्नी और छोटी बच्ची की मौत हो गई, जबकि बड़ी बेटी बच गई। वह तैरकर टैंक से बाहर निकल आई।

Haryana: Doctor professor of nursing college ate poison, then lecturer wife also jumped into water tank with 2 daughters

Rohtak. In Rohtak, Haryana, a professor committed suicide by consuming poison. As soon as the professor’s wife came to know of this, she jumped into the water tank with two daughters. The wife and young girl died in this, while the elder daughter survived. She swam out of the tank.

पुलिस के मुताबिक, प्रोफेसर डॉक्टर प्रमोद सहारण रोहतक की हेल्थ यूनिवर्सिटी के नर्सिंग कॉलेज में प्रोफेसर थे।

उन्होंने बुधवार शाम को 6 बजे कन्हेली गांव के पास जहर खा लिया था। शव उनकी कार से कुछ दूर पड़ा मिला।

डॉक्टर की जेब से जहर के 5 पाउच भी मिले। डॉक्टर की कार से पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है। उसमें सुसाइड की वजह नहीं लिखी है।

डॉक्टर प्रमोद के सुसाइड की खबर जैसे ही पत्नी मीनाक्षी को मिली, तो वह दो बेटियों को स्कूटी पर बैठाकर घर से चली गई।

सोनीपत रोड स्थित सेक्टर-2 के वाटर टैंक (जलघर) में अपनी दो बेटियों के साथ छलांग लगा दी।

छोटी बेटी और मीनाक्षी की डूबने से मौत हो गई।

बड़ी बेटी बच गई, वो तैरकर टैंक से बाहर आ गई।

डॉक्टर की पत्नी और बेटी का शव गुरुवार सुबह वाटर टैंक से निकाला गया।

डॉक्टर प्रमोद सहारण ने सुसाइड नोट में लिखा था, जिंदगी की भागदौड़ से तंग आ गए हैं। भगवान ही उनकी मौत का जिम्मेदार है। किसी दूसरे को पुलिस कसूरवार न ठहराए।

डॉक्टर प्रमोद मूलरूप से राजस्थान के राजगढ़ जिले के रहने वाले थे। उनकी शादी चरखीदादरी की मीनाक्षी सांगवान से हो रखी थी। मीनाक्षी सरकारी स्कूल में बायोलॉजी की लेक्चरर हैं।

Related posts