हरियाणाः व्यापारी को कार में जिंदा जला दिया, बदमाशों ने 11 लाख लूट लिए

हिसार। यहां के हांसी नगर में अज्ञात बदमाशों ने एक व्यापारी से न केवल 11 लाख रुपए लूट लियाए बल्कि उसे कार समेत जिंदा भी जला दिया। इस बेहद वीभत्स घटना के बाद यहां के व्यापारियों में दहशत छा गई है।

Haryana: Businessman burnt alive in car, miscreants looted 11 lakh

Hisar. In Hansi Nagar here, unknown miscreants not only looted 11 lakh rupees from a businessman but also burnt him alive along with his car. After this very gruesome incident, there is panic among the traders here.

व्यापारियों का कहना है कि इस तरह व्यापारियों को लूटा जाएगाए तो व्यापारी कैसे कारोबार कर पाएंगे। ऐसी घटनाओं से लगता है कि अपराधियों में पुलिस का खौफ कम हो गया है। पुलिस को चाहिए कि वह अपराधियों पर लगाम कसे।

सूत्रों के अनुसार यह घटना बरवाला रोड पर मंगलवार देर शाम को घटित हुई।

बदमाशों ने जिस व्यापारी राममेहर को अपना शिकार बनाया हैए उनकी बरवाला में डिस्पोजल ग्लास की फैक्ट्री है।

एक ऑडियो क्लिक के अनुसार व्यापारी के पास 11 लाख रुपए नकद थे।

इस नकदी की न जाने कैसे बदमाशों को भनक लग गई थी कि वे व्यापारी के पीछे पड़ गए। यह विवेचना का विषय है।

व्यापारी को घटना से पहले ही कुछ संदिग्धों के दिखने पर आशंका हो गई थी कि उसके साथ कोई वारदात हो सकती है।

इसलिए व्यापारी ने अपने परिजनों को मोबाइल फोन से कॉल भी की थी कि उन पर खतरा मंडरा रहा है। उनके साथ कोई अनिष्ट हो सकता है। इसलिए शीघ्र सहायता करें।

किंतु व्यापारी राममेहर की यह फोन कॉल्स भी उसे राहत नहीं पहुंचा सकी।

सूचना मिलने पर पुलिस ने व्यापारी को फोन भी किया था।

तब व्यापारी ने कहा कि उसके खतरा हैए जल्दी आ जा जाओ।

किंतु जब तक पुलिस और परिजन घटनास्थल पर पहुंचेए तब तक उनकी कार पूरी तरह जल चुकी थी।

कार में ही व्यापारी पूरी तरह जल गया था और उसके शरीर की अस्थियों का ढांचा भर दिख रहा था।

पुलिस ने व्यापारी के कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है।

पुलिस ने अनुसंधान एवं विवेचना शुरू कर दी है और निकटवर्ती क्षेत्र की सीसीटीवी फुटैज खंगालकर सुराग पाने का प्रयास कर रही है।

परिजनों ने पुलिस बताया कि राम मेहर ने मंगलवार को ही बैंक से 11 लाख रुपए निकलवाए थे। वे इस नकदी के साथ हिसार से गांव डाटा जा रहे थे। रास्ते में उनकी कार का दो बाइकर बदमाशों ने पीछा करना शुरू कर दिया था। इसकी उन्हें भनक लग गई थी। उन्हीं बदमाशों ने नकदी लूटकर कार में आग लगा दी।

सदर थाने के प्रभारी कश्मीरी लाल के अनुसार पुलिस को रात 12 बजे सूचना मिली थी कि बरवाला रोड पर एक व्यापारी को कार में जिंदा जला दिया गया है। कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर परिजनों से संपर्क किया गया।

उन्होंने बताया कि केस दर्ज करके तफ्तीश शुरू कर दी गई है और शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related posts