हरियाणाः भाजपा में फेरबदल जल्द, पहले जिलाध्यक्षों की सूची फिर प्रदेश की टीम होगी घोषित

चंडीगढ़। हरियाणा भाजपा में नए अध्यक्ष की नियुक्ति के साथ ही संगठन में फेरबदल की तैयारी हो गई है। आलाकमान की सहमति पर शीघ्र ही नए प्रदेश अध्यक्ष अपनी नई टीम के साथ नजर आएंगे। इस कड़ी में अगस्त में जिलाध्यक्षों की सूची जारी की जाएगी। फिर प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के नाम का एलान किया जाएगा।

Haryana: BJP reshuffle soon, first list of district heads will be declared then state team

Chandigarh. With the appointment of a new president in the Haryana BJP, preparations have been made for a reshuffle in the organization. The new state president will soon be seen with his new team on the consent of the high command. In this episode, the list of district heads will be released in August. Then the name of the state executive will be announced.

सूत्रों के मुताबिक,संगठन के संविधान में इस तरह का प्रावधान है कि 25 प्रतिशत नए लोगों को जोड़ा जाए। इसके तहत नए चेहरों को संगठन में जगह मिलना तय हो गया है।

साथ ही जो लोग उपेक्षा का शिकार हुए हैं, उन्हें भी संगठन में आगे लाने के लिए कहा गया है। संगठन के तय प्रारूप के तहत ही यह नियुक्तियां की जाएंगी।

सूत्रों के मुताबिक संगठन में खाका बदलने की तैयारी शुरू हो चुकी है। इस कड़ी में वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष ने सभी बड़े नेताओं से मुलाकात का काम भी पूरा कर लिया है।

केंद्रीय नेताओं के अलावा हरियाणा से चुने गए भाजपा सांसदों के साथ भी प्रदेश अध्यक्ष की मुलाकातों का सिलसिला जारी है।

प्रदेश में सभी स्तरों पर फीडबैक के बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा।

धनखड़ से उम्मीद

प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ को भाजपा की पिछली सरकार में मंत्री पद का अनुभव भी मिल चुका है।

वे स्वतंत्र रूप से किसान मोर्चा और राज्यों के प्रभारी के तौर पर भी काम कर चुके हैं।

लिहाजा आलाकमान को उनसे यह उम्मीद है कि वे हरियाणा में संगठन को एक नई दिशा देने का काम करेंगे।

बरौदा उपचुनाव में दिखेगी झलक

बरौदा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी किसी भी कीमत पर जीत चाह रही है।

पूर्व सीएम हुड्डा का प्रभाव क्षेत्र होने के बावजूद भाजपा यहां कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी।

लिहाजा बरौदा चुनाव से पहले संगठन के लोगों को सक्रिय कर उन्हें मैदान में उतारने की रणनीति भी तैयार हो रही है।

नई कार्यकारिणी के शीघ्र गठन का एक मकसद ये भी है।

Related posts