हरियाणाः भाजपा के जिला उपाध्यक्ष की कोरोना से मौत

पानीपत। हरियाणा में अनलॉक-4 का पहला दिन है। कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार को फतेहाबाद में भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष रमेश सिंगला की कोरोना से मौत हो गई। वे गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे।

Haryana: BJP District Vice President dies of Corona

Panipat. This is the first day of Unlock-4 in Haryana. The number of corona patients continues to grow. On Tuesday, Bharatiya Janata Party vice-president Ramesh Singla died from Corona in Fatehabad. He was admitted to Medanta Hospital in Gurgaon.

सिंगला की बाइपास सर्जरी हो चुकी थी। बता दें कि 28 अगस्त को रमेश सिंगला और उनका बेटा कोरोना पॉजिटिव मिले थे। हालांकि उनके बेटे की हालत अभी ठीक है।

फतेहाबाद जिले की बात की जाये, तो कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 1 हजार के पास पहुंचने वाला है और जिले में अब तक कुल 13 मौत कोरोना से हो चुकी है ।

वहीं प्रदेश की बात करें तो कुल कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 65 हजार के पास पहुंचने वाला है।

कोरोना की स्थिति

जींद के भाजपा विधायक कृष्ण मिड्ढा और पूर्व परिवहन मंत्री कृष्ण लाल समेत सोमवार को प्रदेश में रिकॉर्ड 1450 कोरोना संक्रमित मिले हैं।

वहीं सिविल सचिवालय चंडीगढ़ में विशेष कैंप में अधिकारियों व कर्मचारियों की कोरोना जांच की गई।

251 मरीजों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

इनमें 217 मरीजों की सांसें ऑक्सीजन के सहारे चल रही हैं, तो 34 वेंटीलेटर पर जिंदगी जंग लड़ रहे हैं।

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की आंकड़ा 64732 हो गया, इसमें से 52672 मरीज ठीक हो चुके हैं।

81.37 फीसदी रिकवरी रेट

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 1150126 पर पहुंच गया है, जिसमें 1079232 की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि 6148 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 5.66 फीसद पर पहुंच गया है।

रिकवरी रेट 81.37 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 34 दिन पर पहुंच गई है।

प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 45370 पर पहुंच गया है। कोरोना से 689 मौतों से मृत्युदर 1.06 फीसद पर पहुंच गई है।

अब तक 682 मरीजों की मौत

प्रदेश में अभी तक 682 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 484 पुरूष और 205 महिला शामिल हैं। अभी तक फरीदाबाद में 170, गुड़गांव में 133, पानीपत में 47, सोनीपत में 41, अंबाला और कुरुक्षेत्र में 32-32, रोहतक 31, करनाल में 30, रेवाड़ी व पंचकूला में 20-20, यमुनानगर में 19, झज्जर में 17, नूंह व हिसार में 14-14, सिरसा में 16, पलवल में 11, भिवानी में 12, कैथल में 11, फतेहाबाद में 9, जींद में 8 तथा नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।

Related posts