गुरुग्रामः लॉकडाउन में हुईं जमीन की 120 अवैध रजिस्ट्रियां

गुरुग्राम। यहां लॉकडाउन की अविध 20 अप्रेल से 4 मई के दौरान 120 संपत्तियों की अवैध रजिस्ट्रियां हुई हैं। एक आरटीआई के जवाब में यह खुलासा हुआ है।

Gurugram: 120 illegal land registries in lockdown

Gurugram. During the period of lockdown from 20 April to 4 May, there have been illegal registrations of 120 properties. This has come in response to an RTI. This RTI was imposed by RTI activist Ramesh Yadav, to which the revenue department has responded. These 120 registries have been done without the NOC of the Town and Country Planning Department.

आरटीआई कार्यकर्ता रमेश यादव ने यह आरटीआई लगाई थी, जिसका राजस्व विभाग ने जवाब दिया है।

ये 120 रजिस्ट्रियां टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग की एनओसी के बिना की गई हैं।

इनमें से 74 सोहना में, वजीरपुर में 2, कादीपुर में 10, हरसरू में 10, बादशापुर में 30 और चोमा गांव में 2 रजिस्ट्रिी हुई हैं।

नियमानुसार 2 कनाल से कम की कृषि योग्य भूमि की रजिस्ट्री के लिए विभाग की एनओसी आवश्यक है।

रमेश यादव का कहना है कि 4 मई के बाद की रजिस्ट्रियों की जांच में यह संख्या और ज्यादा हो सकती है।

उन्होंने कहा कि उन्होंने प्रशासन को इस बारे में बहुत पहले ही बता दिया था, लेकिन कार्रवाई देर से हुई है।

इस बारे में जिला उपायुक्त अमित खत्री का कहना है कि जो भी दोषी है, उस पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

ज्ञातव्य है कि लॉकडाउन के दौरान शराब घोटाले की तरह हरियाणा के कई जिलों में जमकर अवैध रजिस्ट्रियां हुईं। इसलिए राजस्व सचिव ने यह कहते हुए रजिस्ट्रियों पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया है कि एक नयी रजिस्ट्री प्रणाली लाई जाएगी, जो ऐसी अनियमितताओं को रोकने में सक्षम होगी।

Related posts