गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद सरस्वती नदी की मिट्टी लेकर अयोध्या जाएंगे: खट्टर

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सभी प्रदेशवासियों को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। हरियाणा की ओर से मंदिर निर्माण के लिए गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज सरस्वती नदी के उद्गम स्थल यमुनानगर जिले के आदिबद्री से पवित्र जल और मिट्टी लेकर इस अद्भुत दिन का साक्षी होने के लिए जा रहे हैं।

Geeta Manishi Swami Gyananand will go to Ayodhya with Saraswati river soil: Khattar

Chandigarh. Haryana Chief Minister Manohar Lal Khattar has extended advance greetings and best wishes to all the people of Ayodhya for construction of Ram temple. Geeta Manishi Swami Gyananand ji Maharaj is going to witness the amazing day by taking holy water and mud from Adibadri in Yamunanagar district, the origin of river Saraswati, for the construction of temple from Haryana.

शुक्रवार को यहां जारी एक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि आखिर वह शुभ घड़ी आ ही गयी, जिसका करोड़ों लोगों को वर्षों से इंतजार था और 5 अगस्त, 2020 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या में बनने वाले भव्य राम मंदिर का भूमि पूजन कर आधारशिला रखेंगे।

उन्होंने कहा कि यह दिन देश के लिए ऐतिहासिक दिन होगा और इस दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर बनाने के अपने वायदे को पूरा करेंगे।

Related posts