फरीदाबादः एनआईटी 5 में हाईटेंशन लाइन की चपेट में युवक की मौत

फरीदाबाद। यहां एनआईटी 5एम क्षेत्र में एक युवक बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया और करंट से झुलसकर उसकी मौत हो गई।

Faridabad: Youth killed in high-tension line at NIT 5

Faridabad. In NIT 5M area here, a young man got hit by an electric hypertension line and died by scorching current.

सूत्रों के अनुसार एनआईटी 5एम ब्लाक में रोहित बत्रा पुत्र चंदर बतरा नामक युवक रहता था।

उसकी उम्र लगभग 27 वर्ष थी।

उसकी की पत्नी गुनगुन व एक ढाई वर्षीय बेटी श्रेया है।

रोहित अपने भाई मनीष बत्रा के साथ एनआईटी नंबर एक के मैन मार्केट में राजू बैंगल्स के नाम से कॉस्मेटिक की दुकान करता था।

उसके मकान की छत से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है।

रात को वह अपनी छत पर खड़ा हुआ था।

रोहित बत्रा उस समय छत पर मोबाइल फोन पर किसी से बात कर रहा था।

इसी दौरान हाईटेंशन लाइन ने उन्हें अपनी ओर खींच लिया।

एक पड़ोसी ने यह पूरा वाकया देखाा और उसने शोर मचा दिया।

शोर सुनकर परिजन छत पर पहुंचे और उन्होंने झुलसी हुई हालत में रोहित को राजकीय बादशाह खान अस्पताल पहुंचाया।

डॉक्टरों ने जांच के बाद रोहित को मृत घोषित कर दिया।

जवान मौत की खबर सुनकर इलाके के लोग मौके पर इकट्ठे हो गए।

लोगों में इस घटना से भारी रोष है कि इस हाईटेंशन लाइन को बदलने के लिए लोगों ने बिजली निगम के अधिकारियों को कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।

रोहित बत्रा बनते थे सीता

रोहित बत्रा श्री धार्मिक लीला कमेटी के होनहार कलाकार भी थे।

रोहित बत्तरा माता सीता का अहम किरदार निभाते थे।

श्री धार्मिक लीला कमेटी निर्देशक हरीश आजाद ने रोहित बत्रा के निधन पर शोक जताया है।

उन्होंने कहा कि भगवान उनकी आत्मा को शांति दें और अपने चरणों में स्थान दें तथा परिवार को यह दुख सहन करने की क्षमता दे।

ज्ञातव्य है कि हाल ही में एसजीएम नगर में भी बिजली की लाइन की चपेट में आकर दो बच्चे घायल हो गए थे। उनमें से एक बच्चे की मौत हो चुकी है।

 

Related posts