फरीदाबादः दो बालकों की मौत, एक झील में और दूसरा गड्ढे में डूबा

फरीदाबाद। यहां थाना धौज के अंतर्गत दो बालकों की डूबने से मौत हो गई।

Faridabad: Two children died, one drowned in a lake and other in a pit

जिले में वर्षाजनित दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं।
29 जून को बड़ौली गांव में दो बच्चियां वज्रपात से झुलस गई थीं।
अब दो बच्चों के डूबने का समाचार है।
सूत्रों के मुताबिक धौज के पास सिरोही में खानें हैं।
इन उजड़ी हुई खानों में कृत्रिम झीलें बन गई हैं।
बारिश के सुहावने मौसम में रामुकमार का बेटा योगेश कुछ संगियों के साथ एक कृत्रिम झील में नहाने गया।
झील की गहराई ओर पैर से फिसलने से डूबकर उसकी मौत हो गई।
शव को पोस्टमार्टम के लिए बीके अस्पताल में भेजा गया है।
इसके अलावा एक 12 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई है।
गांव मोहबताबाद के संजय का पुत्र आदर्श बारिश के पानी में नहा रहा था।
अचानक नहाते हुए वह एक गड्ढे की ओर बढ़ गया, जिसमें डूबकर उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल पहुंचा दिया है।

Related posts