फरीदाबादः कोरोना पीड़ित के घर को भी नहीं बख्शा चोरों ने, 262 नए संक्रमित मिले

फरीदाबाद। यहां सेक्टर 9 में एक कोरोना पीड़ित परिवार को भी चोरों ने नहीं बख्शा। जब पत्नी की सेवा चर्या में बुजुर्ग व्यक्ति दिल्ली में था, तो चोरों ने उसके घर से नकदी और आभूषण चुरा लिए। उधर, जिले में 262 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

Faridabad: Thieves not spared Corona victim’s house, 262 new infected found

Faridabad. Here in Sector 9, a corona victim family was not spared by the thieves. When an elderly man in his wife’s service field was in Delhi, the thieves stole cash and jewelery from his house. Meanwhile, 262 new corona infections have been found in the district.

यहां सेक्टर 9 में एक बुजुर्ग दंपति रहता है।

वृद्ध म्हिला का कोरोना हो गया था, उसे इलाज के लिए दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

इस दौरान महिला की मृत्यु हो गई।

जब बुजुर्ग घर लौटा, तो उसने देखा कि चोरों ने उसके घर से नकदी और आभूषण चुरा लिए।

चोरी की सूचना मिलने पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव बलजीत कौशिक पीड़ित के घर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

कौशिक ने कहा कि कोरोना के बाद उपजे हालात पर नियंत्रण करने में सरकार विफल साबित हुई है। इसलिए शहर में अपराध बढ़ रहे हैं। चोर ऐसे असहाय लोगों को भी नहीं बख्श रहे हैं।

299 कोरोना मरीज स्वस्थ्य हुए

स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिला में अब तक 111185 लोगो को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 68125 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है।

शेष 43060 लोग अंडर सर्विलांस हैं।

कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 111394 होम आइसोलेशन पर हैं।

अब तक 188602 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 169829 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 308 की रिपोर्ट आनी शेष है।

अब तक 18465 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 405 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 1185 पॉजिटिव मरीजों को घर पर होम आइसोलेट किया गया है।

इसी प्रकार ठीक होने के बाद 16697 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

अब तक 209 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसमें 46 मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं। इसी के साथ 09 मरीजो को आईसीयू में रखा गया है।

आज जिले में 262 नए केस आए हैं जिसमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रहीं।

आज जिला में कोरोना के केस का डबलिंग रेट 86.1 दिन व रिकवरी रेट 90.4 प्रतिशत है।

Related posts