फरीदाबादः सुशांत राजपूत के पिता और पुलिस आयुक्त ओपी सिंह के ससुर के दिल का ऑपरेशन संपन्न

फरीदाबाद। बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता और फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त ओपी सिंह के ससुर केके सिंह का सोमवार को सेक्टर-21ए स्थित एशियन अस्पताल में हृदय का ऑपरेशन किया गया। उन्हें शनिवार को दिल का दौरा पड़ने के चलते भर्ती कराया गया था।

Faridabad: Sushant Rajput’s father and Police Commissioner OP Singh’s father-in-law’s heart operation completed

Faridabad. KK Singh, father of late Bollywood actor Sushant Singh Rajput and father-in-law of Faridabad Police Commissioner OP Singh, underwent a cardiac operation at the Asian Hospital in Sector-21A on Monday. He was admitted on Saturday due to a heart attack.

हृदय रोग विशेषज्ञ डा. अमित चौधरी ने सोमवार सुबह उनका ऑपरेशन किया। यह ऑपरेशन करीब तीन घंटे चला। इस संबंध में इंस्टाग्राम पर एक फोटो भी वायरल हो रही है। इसमें अस्पताल में केके सिंह अपनी दो बेटियों के साथ दिखाई दे रहे हैं।

सुशांत की मृत्यु के बाद से केके सिंह अपनी बेटी श्वेता एवं दामाद पुलिस आयुक्त ओपी सिंह के साथ फरीदाबाद में रह रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, शनिवार को अचानक सिंह की तबीयत खराब हो गई थी। इसके बाद उन्हें एशियन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों ने आपसी परामर्श के बाद सोमवार सुबह ऑपरेशन करने का फैसला किया था। अस्पताल के निदेशक डा. पांडे ने बताया कि उनकी हालत में पहले से सुधार है।

बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने फ्लैट में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। सुशांत की मौत के मामले की जांच सीबीआई कर रही है। सुशांत के पिता केके सिंह बेटे की मौत के मामले की पैरवी कर रहे हैं।

Related posts