फरीदाबादः रिकवरी रेट ने सर्वोच्च स्तर छुआ, सर्वाधिक मरीज सेक्टर 16, 23, 88 और एनआईटी 1 व 5 से मिले

फरीदाबाद। जिले में संक्रमित मिलने के मुकाबले लगातार ज्यादा मरीज ठीक हो रहे हैं और मौत के आंकड़े भी कम हुए हैं। इसलिए रिकवरी रेट में फिर से सुधर हो गया है। स्वस्थ होने की दर पिछले सर्वोच्च स्तर 92.5 प्रतिशत पर पहुंच गई है। मंगलवार को कोरोना वायरस के 168 नए मरीज पाए गए और 209 मरीजांे को स्वस्थ घर भेज दिया गया है। बीते 24 घंटों में 1 मरीज की मृत्यु हुई है।

Faridabad: Recovery Rate Reaches Highest Level, Most Patients found in Sector 16, 23, 88 and NIT 1 & 5

Faridabad. In the district, more patients are getting cured and the death toll has also come down. Hence recovery rate has improved again. The recovery rate has reached 92.5 percent, the previous highest level. On Tuesday, 168 new patients of corona virus were found and 209 patients have been sent to a healthy home. 1 patient has died in the last 24 hours.

केरोना मरीजों का रिकवरी रेट 92 प्रतिशत पर पहुंचकर ज्यादा मरीज मिलने के बाद लगातार गिरने लगा था।

रिकवरी रेट 88 प्रतिशत तक कम हो गया था।

अब एक सप्ताह से लगातार प्रतिदिन संक्रमित मिलने वालों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या अधिक दर्ज की जा रही है।

इसलिए रिकवरी रेट सुधरकर 92.5 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

इससे राहत महसूस की जा सकती है। भविष्य में रिकवरी रेट और भी सुधरने की आशा है।

प्रशासन एक प्रवक्ता ने बताया कि जिला में अब तक 116261 लोगों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 73622 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है।

शेष 42639 लोग अंडर सर्विलांस हैं।

कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 116478 होम आइसोलेशन पर हैं।

अब तक 198161लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 178179 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 320 की रिपोर्ट आनी शेष है।

अब तक 19662 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 351 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 907 पॉजिटिव मरीजों को घर पर होम आइसोलेट किया गया है।

स्वस्थ होने के बाद 18187 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

अब तक 217 मरीजों की मौत हो चुकी है।

इनमें 42 मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं। इसी के साथ 13 मरीजो को आईसीयू में रखा गया है।

मंगलवार को जिले में 168 नए केस आए हैं, जिनमें कोरोना के साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रहीं। आज जिला में कोरोना के केस का डबलिंग रेट 91.4 दिन रहा।

मंगलवार को यहां से मिले संक्रमितः

Sec-23 (6),

NIT-1 (5),

Sec-88 (4), NIT-5 (4), Sec-16 (4),

Sec-81 (3), Sec-84 (3), Sec-15 (3), AC Nagar (3), Sec-48 (3), Sec-82 (3), Sec-15 (3), Sec-75 (3), Ashok enclave (3),

Surya nagar (2), Gandhi colony (2), kheri kalan (2), Nehru colony (2), Mewla Maharajpur (2), Sec-3 (2), Sec-4 (2), Sec-21 (2), Mohna (2), Sarai (2), Sec-91 (2), Sec-11 (2), Bhukharpur (2), Kheri kalan (2), RPS Sabana (2), Sec-89 (2), Parwatiya colony (2), Chawla colony (2), Ismailpur (2), Badshahpur (2), SGM Nagar (2), Sec-19 (2), Green field colony (2), Jawahar colony (2), Palla (2), Dabua (2), Sec-10 (2), Sec-37 (2), Rajsingh colony (2), NIT-3 (2), Sehatpur (2), Shastri colony (2), Sec-49 (2), Sec-37 (2), Sec-88 (2), Sec-77 (2), Sec-14 (2), Sec-10 (2), Sec-86 (2), Bhood colony (2), Janta colony (2), Dhaultabad (2),

Basera colony (1), Sec-43 (1), Rajeev colony (1), Dayalbagh (1), Mujessar (1), Sec-29 (1), Jawan (1), Shiv durga vihar (1) , Tigaon (1), Bhagat colony (1), Bharat colony (1), Tikawali (1), Jeevan nagar (1), Adarsh nagar (1), Indira nagar (1), SGM Nagar (1), Pali (1),

Other area (17)

Related posts