फरीदाबादः ट्रैफिक रूल्स तोड़ने पर पुलिस ऐसा सबक देगी, उम्र भर याद रखोगे, पढ़ें

फरीदाबाद। ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वाले खबरदार हो जाएं। पुलिस ने अब एक नई योजना बनाई है। इस योजना के अनुसार सभी ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों को नाके पर दो घंटे के लिए रोका जाएगा। उन्हें इस दौरान एक वीडियो फिल्म देखनी होगी, जिसमें उन्हें जीवन के महत्व के बारे में समझाया जाएगा।

Faridabad: Police will give such a lesson on breaking traffic rules, remember it for ages, read

Faridabad. Beware of breaking traffic rules. The police have now made a new plan. According to this plan, all traffic rules breakers will be stopped at the block for two hours. During this time he will have to watch a video film, in which he will be explained about the importance of life.

दरअसल फरीदाबाद पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को इको फ्रेंडली बनकर दंड देने की योजना बनाई है।

दंड से तात्पर्य ऐसे लोगों को दो घंटे तक रोककर ट्रैफिक रूल से संबंधित वीडियो दिखाना है। ताकि वह दोबारा ऐसी गलती न करें।

पुलिस का मानना है किसी को एक बार दो घंटे रोकने के बाद वह गलती करने से बचेगा।

खासकर टीन एजर्स पर पुलिस की विशेष नजर रखेगी। क्योंकि टीन एजर्स खतरनाक तरीके से ड्राइविंग करते अकसर मिल जाते हैं।

ऐसे में हादसा होने का खतरा बना रहा है। टीन एजर्स को सभ्य नागरिक बनाने के लिए उन पर विशेष ध्यान रखा जाएगा।

पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह ने कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस के लिए सरकार ने 18 वर्ष आयु निर्धारित की है। 18 वर्ष से पहले

बच्चे का इतना मानसिक विकास नहीं हो पाता है कि वह रोड पर आकस्मिक स्थिति पर काबू पा सके।

इसके मद्देनजर फरीदाबाद पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों खासकर टीन एजर्स का चालान करने के बजाए उनको वीडियो दिखाकर ट्रैफिक पुलिस द्वारा जागरूक किया जाएगा।

वीडियो में टीन एजर्स को बताया जाएगा की लापरवाही पूर्वक ड्राइविंग करने से क्या दुष्परिणाम होते हैं। बच्चे रोड पर हादसों का शिकार हो जाते हैं और इसका परिणाम पूरे परिवार को भुगतना पड़ता है।

इस अभियान को चलाने का मेन मकसद लोगों को सड़क हादसों से बचाना है।

वीडियो में दर्शाया गया है कि जब एक नाबालिग सड़क पर वाहन लेकर निकलता है और दुर्घटना में वह घायल हो जाता है। अथवा उसकी मौत हो जाती है, तो परिवार को किन-किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

 

Related posts