फरीदाबादः सिर्फ अंधेरी रातों में करते थे चोरी, चांदनी रात में गांव चले जाते थे, 3 गिरफ्तार

फरीदाबाद। सेक्टर 48 की क्राइम ब्रांच ने एक पारदी गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के सदस्य गुब्बारे बेचने के बहाने सुनसान पड़े मकानों की निगरानी करते थे और फिर घात लगाकर चोरी करते थे। इतना ही नहीं, ये चोर चांदनी रातों में गांव चले जाते थे और अंधेरी रातों में वापिस आकर दिल्ली-एनसीआर में चोरी की वारदातें करते थे।

Faridabad: Only used to steal during dark nights, used to go to village at moonlight nights, 3 arrested

Faridabad. The Crime Branch of Sector 48 has arrested 3 members of a Pardi gang. Members of this gang used to monitor deserted houses on the pretext of selling balloons and then ambushed and stolen. Not only this, these thieves used to go to the village on the moonlit nights and return in the dark nights and commit theft cases in Delhi-NCR.

तीनों गिरफ्तार शातिर चोर मध्य प्रदेश के गुना से गिरफ्तार किए गए हैं।

आरोपियों को थाना सराय ख्वाजा में दर्ज मुकदमा नंबर 191, 26 अगस्त 2020 धारा 380, 457, 511 के तहत गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस कमिश्नर श्री ओपी सिंह के निर्देशों के तहत उप निरीक्षक राकेश सिंह प्रभारी, क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 और उनकी टीम ने चोरी करने वाले पारदी गिरोह को अपने विशेष सूत्रों के माध्यम से वारदात के 4 दिन के अंदर ही दिनांक 1 सितंबर को गुना (मध्य प्रदेश) से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों को 2 सितंबर अदालत में पेश करके 5 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया।

रिमांड के दौरान आरोपियों ने बताया कि उनके दो साथी और भी हैं, जो चोरी की वारदातों में उनका साथ देते हैं।

गिरफ्तार किए गए आरोापी हैंः

  1. बनवारी पुत्र चेंन्य निवासी गाँव खेजड़ा चक जिला गुना, मध्य प्रदेश।
  2. चंदर शेखर पुत्र बलवंत सिंह निवासी गाँव खेजड़ा चक वर्तमान पता बुधा बालाजी मोहल्ला जिला गुना, मध्य प्रदेश।
  3. शिवराम पुत्र माया राम निवासी गाँव कनेरा वर्तमान पता खेजड़ा चक जिला गुना, मध्य प्रदेश।

इन तीनों आरोपियों को मुख्य पेशा चोरी करना ही है।

ये दिल्ली तथा दिल्ली के आसपास के क्षेत्र में झुग्गियां डालकर रहते हैं तथा पूरे उतर भारत में चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं।

आरोपी दिन के समय में गलियों में गुब्बारे बेचने के बहाने सुनसान या बंद पड़े मकान की निगरानी करते थे तथा अंधेरी

रात में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।

आरोपी ज्यादातर अंधेरी रातों में ही चोरी की वारदात को अंजाम देते थे तथा चांदनी रात में अपने गांव मध्यप्रदेश चले जाते थे।

अंधेरी रात आने पर फिर वापिस चोरी करने के लिए दिल्ली तथा दिल्ली के आस-पास के क्षेत्र में आकर सक्रिय हो जाते थे।
आरोपियों से 20 हजार रुपए नगद, एक पेचकस और एक जाली काटने में प्रयोग किया जाने वाला कटर बरामद किया गया।

आरोपी चोरी करने के आदी हैं।

ये लोग इससे पहले भी चोरी के मुकदमें में गिरफ्तार हो चुके हैं और हत्या के एक मुकदमे में गुना जेल की हवा खा चुके हैं।

Related posts