फरीदाबादः मिनी स्वीट्स पर छापा, पॉलीथिन जब्त, कटा चालान

फरीदाबाद। सीएम फ्लाइंग और नगर निगम की एक संयुक्त कार्रवाई में मिनी स्वीट्स पर छापा मारकर पॉलीथिन बरामद की गई और उसका चालान काटा गया।

Faridabad: Mini sweets raided, polythene seized, challan invoiced

Faridabad. In a joint operation of CM Flying and Municipal Corporation, polythene was recovered by raiding mini-sweets and its challan was cut.

शहर में बढ़ते नॉन डिग्रेडेबल प्रदूषण के कारण स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है।

आंधी चलने पर पूरा आसमान पॉलीथिन से पट जाता है।

तमामा चेतावनियों के बावजूद विक्रेता पॉलीथिन के इस्तेमाल से बाज नहीं आ रहे हैं।

कई बार नगर निगम की टीमों ने चालान भी काटा है।

कुछ दिन की कार्रवाई के बाद नगर निगम अधिकारी सुस्त पड़ जाते हैं, तो दुकानदार फिर अपने ढर्रे पर लौट आता है और पॉलीथिन का धड़ल्ले से उपयोग शुरू हो जाता है।

एक सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग और नगर निगम ने संयुक्त कार्रवाई में मिनी स्वीट्स पर छापा मारा।

नगर निगम आयुक्त यश गर्ग अतिरिक्त आयुक्त इंदरजीत सिंह ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

वरिष्ठ सफाई निरीक्षक राजेंद्र सिंह, सफाई निरीक्षक बिशन स्वरूप तेवतिया, सहायक सफाई निरीक्षक ओमप्रकाश शर्मा, निरीक्षक अजीत सिंह रावत धर्मेंद्र और सुशील शामिल थे।

टीम ने मिनी स्वीट का 1500 रुपए का चालान काटा है तथा कंपनी संचालक का 25 हजार रुपए का चालान काटा है।

पॉलिथीन के जखीरे को जप्त कर लिया गया है।

नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि बढ़ते प्रदूषण को लेकर अब कूड़ा जलाने पॉलीथिन तथा बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Related posts