फरीदाबाद लव जिहाद केस की सुनवाई फास्ट ट्रेक कोर्ट में होगी

चंडीगढ़। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने निकिता हत्यकाण्ड केस की सुनवाई के लिए बड़ा निर्णय किया है। विज ने अपने एक ट्वीट में निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि निकिता हत्यकाण्ड केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट से करवाई जाएगी। ताकि दिनप्रति दिन सुनवाई हो सके और आरोपियों को शीघ्र सजा दिलवाई जा सके।

Faridabad Love Jihad case will be heard in fast track court

Chandigarh. Haryana Home Minister Anil Vij has taken a big decision to hear the Nikita murder case. In a tweet, Vij gave information about the decision and said that the Nikita murder case will be heard by a fast track court. So that every day can be heard and the accused can be punished soon.

विज ने अपने ट्वीट में यह भी कहा है कि फरीदाबाद पुलिस को जल्दी से जल्दी चालान कोर्ट में पेश करने की हिदायत दे दी गई है।

 

निकिता हत्याकांड के कारण पूरा देश उबल रहा है।

मामले की एसआईटी ने जांच शुरू कर दी है।

 

 

 

Related posts