फरीदाबादः दोस्त के पास मोबाइल नहीं था, छीन कर दे दिया गिफ्ट

फरीदाबाद। डीसीपी क्राइम मकसूद अहमद ने बताया कि 13 जुलाई को थाना सेंट्रल को जानकारी मिली थी कि सेक्टर 14-15 की डिवाइडिंग के पास एक व्यक्ति से फोन छीन लिया गया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर अपने मुखबिरों को सक्रिय कर दिया था।

Faridabad: friend did not have mobile, stripped gift

15 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली कि तीन लोग उस मोबाइल का लॉक खुलवाने मार्केट में पहुंचे हैं।

क्राइम ब्रांच सेंट्रल ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो आरोपियों ने बताया कि वे तीनों दोस्त हैं और नशा करने के आदी हैं।

13 जुलाई को आरोपियों ने नशा किया हुआ था।

आरोपियों में से एक दीपक ने कहा कि मेरे पास मोबाइल फोन नहीं है।

इसी बात पर तीनों आरोपियों ने मिलकर मोबाइल फोन छीनने की योजना बना डाली।

आरोपी ने वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति से फोन छीन कर फरार हो गए।

पीड़ित की शिकायत पर थाना सेंट्रल में केस दर्ज किया गया था।

तीनों आरोपी चीकू, दीपक और युसुफ खान उर्फ बिल्ला गहरे दोस्त हैं।

दीपक और चीकू भूड़ कॉलोनी में रहते हैं, जबकि बिल्ला इंदिरा कॉम्प्लेक्स का रहने वाला है।

तीनों आरोपी कुछ भी काम-धंधा नहीं करते हैं।

आरोपियों का इससे पहले कोई भी अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।

आरोपियों को गुरुवार को अदालत में पेश कर दिया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

नशे की लत ने बनाया चोर

क्राइम ब्रांच एनआईटी ने वाहन चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

डीसीपी अपराध मकसूद अहमद ने आज जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी नशा की लत के चलते चोरी की वारदात को अंजाम देने लगा।

आरोपी पहले भी थाना मुजेसर एरिया में हुई चोरी के मुकदमे में जेल जा चुका है।

आरोपी गौरव पर्वतीय कॉलोनी नंगला पार्ट 2 फरीदाबाद का रहने वाला है।

आरोपी ने बल्लभगढ़ एरिया में दिनांक 16 अप्रैल 2020 को मोटरसाइकिल चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।

शहर बल्लभगढ़ थाना में आरोपी के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया था।

आरोपी अपने माता-पिता के साथ रहता है।

आरोपी की माता घर पर रहती है और पिताजी एक फैक्ट्री में ड्राइवरी का काम करते हैं।

क्राइम ब्रांच एनआईटी ने आरोपी से एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद कर जेल भेजा है।

शराब की तस्करी में एक काबू

शराब के अवैध कारोबार पर नकेल कसते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 ने 10 पेटी देसी शराब मस्ताना सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

डीसीपी क्राइम मकसूद अहमद ने जानकारी दी कि क्राइम ब्रांच सेक्टर 85 को सूचना मिली कि एक आरोपी अवैध शराब लेकर बेचने के लिए जा रहा है।

आरोपी सुमित उर्फ भोला निवासी सेक्टर 58 को नाकाबंदी कर गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से 10 पेटी देसी शराब बरामद की गई।

आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 58 में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की गई।

Related posts