फरीदाबादः मरीज का उपचार करते हुए डॉ. अर्चना भाटिया हुईं कोरोना संक्रमित, निधन

फरीदाबाद। फरीदाबाद आईएमए की सदस्य डॉ. अर्चना भाटिया का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया। दीपावली की पूर्व संध्या पर उनके आकस्मिक निधन से पूरी फरीदाबाद और हरियाणा आईएमए शोक की लहर दौड़ गई।

Faridabad: Dr. Archana Bhatia infected by corona when treated patient, died

Faridabad. Faridabad IMA member Dr. Archana Bhatia passed away due to corona infection. His sudden demise on the eve of Deepawali triggered a wave of mourning throughout Faridabad and Haryana IMA.

डॉ. अर्चना भाटिया एक बहुत ही मृदुभाषी व मरीजों को प्यार से देखभाल करने वाली स्त्री रोग विशेषज्ञ थीं।

वे सेक्टर 7 में अपने एक नर्सिंग होम में प्रैक्टिस करती थीं।

उनके पति डॉ पंकज भाटिया एक हड्डी रोग विशेषज्ञ हैं। वह भी उनके साथ उसी नर्सिंग होम में प्रैक्टिस करते हैं।

मरीजों की देखभाल करते हुए उनको कोरोना का इंफेक्शन हुआ।

उनको इस बीमारी के लिए पहले सर्वोदय हॉस्पिटल में दाखिल किया गया।

उसके बाद 10 नवंबर को मेदांता हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया।

वह इस बीमारी से जूझते हुए 13 नवंबर देर सायं को मेदांता अस्पताल में इस दुनिया को छोड़ कर चल बसीं।

इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजन शर्मा, स्टेट प्रेसिडेंट डॉक्टर प्रभाकर शर्मा और स्टेट सेक्रेटरी डॉ. विवेक मल्होत्रा, डॉ. सुरेश अरोड़ा और डॉ. पुनीता हसीजा ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

सभी मेंबर आशा करते हैं कि भारत सरकार और हरियाणा सरकार उनको कोरोना योद्धा घोषित करे।

Related posts