फरीदाबादः कोरोना का रिकवरी रेट बढ़कर 88.4 हुआ, 170 नए संक्रमित मिले

फरीदाबाद। जिले में कोरोना के रिकवरी रेट में भारी इजाफा हुआ है। 2 जुलाई को रिकवरी रेट 85.5 प्रतिशत था, जो 3 जुलाई को बढ़कर 88.4 प्रतिशत हो गया है। इसके अलावा सोमवार को 170 नए संक्रमित भी मिले हैं।

Faridabad: Corona’s recovery rate rises to 88.4, 170 new infected found

Faridabad. Corona’s recovery rate has increased drastically in the district. The recovery rate on July 2 was 85.5 percent, which has increased to 88.4 percent on July 3. Apart from this, 170 new infections have also been found on Monday.

नए 170 संक्रमित ओल्ड फरीदाबाद, बल्लभगढ़, एनआईटभ्, जवाहर कॉलोनी, खेड़ीकलां, संजय कॉलोनी, डबुआ कॉलोनी, सेक्टर 7, 8, 16 21एए कृष्णा कॉलोनी, सुभाष कॉलोनी और प्रतापगढ़ में मिले हैं।

प्रशासन के एक प्रवक्ता के अनुसार जिला में अब तक 56025 लोगों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 20266 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है।

शेष 35759 लोग अंडर सर्विलांस हैं।

कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 56158 होम आइसोलेशन पर हैं।

अब तक 83291 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 73639 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 481 की रिपोर्ट आनी शेष है।

अब तक 9171 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 272 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 660 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है।

इसी प्रकार ठीक होने के बाद 8106 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

अब तक 133 मरीजों की मौत हो चुकी है।

इनमें 40 मरीज क्रिटिकल हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं इसी के साथ 07 मरीजो को आईसीयू में रखा गया है।

आज जिले में 170 नए केस आए हैं, जिनमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रहीं।

 

Related posts