फरीदाबादः कोरोना का रिकवरी रेट फिर बढ़ा, 111 नए संक्रमित मिले

फरीदाबाद। जिले में बुधवार को 111 नए करोना मरीज पाए गए और 137 मरीजों के ठीक होने पर उन्हें आज घर भेज दिया गया है। स्वस्थ होने की दर 92.2 से बढ़कर 92.5 प्रतिशत हो गयी है। बीतें 24 घंटों में 1 मरीज की मौत हुई है।

Faridabad: Corona’s recovery rate rises again, 111 new infected found

Faridabad. On Wednesday, 111 new Karona patients were found in the district and 137 patients have been sent home today after their recovery. The rate of recovery has increased from 92.2 to 92.5 percent. In the last 24 hours, 1 patient has died.

प्रशासन के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिला में अब तक 82909 लोगों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 38835 लोगों का निगरानी में रखने का 28 दिन का पीरियड पूरा हो चुका है।

शेष 44074 लोग अंडर सर्विलांस हैं।

कुल सर्विलांस में रखे गए लोगों में से 83076 होम आइसोलेशन पर हैं।

अब तक 120379 लोगों के सैंपल लैब में भेजे गए थे, जिनमें से 107912 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 376 की रिपोर्ट आनी शेष है।

अब तक 12091 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से 238 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 505 पॉजिटिव मरीजों को घर पर होम आइसोलेट किया गया है।

स्वस्थ होने के बाद 11181 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।

अब तक 167 मरीजों की मौत हो चुकी है।

इसमें 32 मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं।

इसी के साथ 06 मरीजो को आईसीयू में रखा गया है।

बुधवार को जिले में 111 नए केस आए हैं, जिनमें कोरोना के साथ-साथ अन्य विभिन्न बीमारियां भी कारण रहीं।

 

Related posts